फारूक अब्बास । अगर आप कोई नया बिजनिस शुरू करनें जा रहे हैं तो आप यह बिजनिस शुरू कर सकते हो। अभी इस बिजनिस को शुरू करनें का सही समय है और आ...
फारूक अब्बास। अगर आप कोई नया बिजनिस शुरू करनें जा रहे हैं तो आप यह बिजनिस शुरू कर सकते हो। अभी इस बिजनिस को शुरू करनें का सही समय है और आप इस बिजनिस से पहले साल में ही 7 से 8 लाख रूपये की इनकम कर सकते हो।
अप्रैल का महीना शुरू हो चुका हैै। इस महीनें के साथ साथ ही New Education Session शुरू हो चुका हैै। ऐसे में अगर आप School या College से जुडे किसी Business को करते हो तो यह आपके लिये फायदे का सौदा है। इस बिजनिस में आपको मुुुनाफा कमानें के लिये ज्यादा समय का इन्तजार नही करना होगा। अगर आप अपने बिजनिस का Advertise सही तरीके से कर पाऐ तो आप पहले महीने से ही एक अच्छी Income कर सकते हो। इस बिजनिस की लागत 10 से 12 लाख रूपये है लेकिन अगर आपके पास इतने पैसे नही हैैं तो आप Loan लेकर भी ये बिजनिस शुरू कर सकते हो। इस बिजनिस के लिये आपको Loan भी आसानी से मिल जाऐगा। हम आपको बतानें जा रहे हैैं School Bag बनानें के बिजनिस के बारें में। आप स्कूल बैंग बनानें की फैक्ट्री लगाकर हर साल लाखों रूपये कमा सकते हो।
रिपोर्ट के मुुताबिक अगर अापके पास 120 वर्गमीटर जगह उपलब्ध है तो आप इस बिजनिस को शुरू कर सकते हो। इस बिजनिस के लिये आपको 5 किलोबाट का बिजली का मीटर भी लगवाना होगा। इस फैक्ट्री में आप 15000 बैग सालाना बना पाओगे। इसमें करीब 10 से 12 लाख रूपये का इन्वेस्ट आपको करना पडेगा।
कितनी होगी इनकम
वैसे तो यह आपके काम के ऊपर है अगर आप के माल में फिनिशिंग व क्वालिटी ज्यादा अच्छी है तो आप अपने बैग को हाई रेट पर भी बेच सकते हो। वैसे तो बैग की कीमत अलग अलग होती है । लेकिन मान लीजिये आपके एक बैग पर 50 रूपये भी बचते हैं तो 15000 बैग पर आप को 750000 रूपये सालाना बचत होगी। यानी पहले ही साल मेें इन्वेस्टमेंट का अधिकतम पैसा निकल आऐगा।
सही मार्केटिंग देगी साथ
इस काम में आपको क्वालिटी के साथ साथ मार्केटिंंग पर भी खास ध्यान देना होगा। अगर आपनें 10 स्कूलों से भी कॉन्टेक्ट कर लिया तो आपके सारे के सारे बैग सेल आउट हो जाऐंगे।

COMMENTS