फारूक अब्बास । मॅहगाई के इस दौर में पैसों की किल्लत सबको है। लेकिन कुछ स्मार्ट तरीकों से हम अपनी इस परेशानी को दूूूर कर सकते हैं। आज हम...
फारूक अब्बास। मॅहगाई के इस दौर में पैसों की किल्लत सबको है। लेकिन कुछ स्मार्ट तरीकों से हम अपनी इस परेशानी को दूूूर कर सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैैं कि कैसे आप सिर्फ 5000 रूपये का निवेश करके 1 लाख रूपये महीना का रिर्टन पा सकते हैं।
आपको शायद यकींन न हो लेकिन यह सम्भव है सिर्फ 5000 रूपये के इन्वेस्टमेन्ट से 1 लाख रूपये महीना का रिर्टन मिल सकता है। लेकिन जरूरत है सही प्लानिंग व उसकी मॉनीटरिंग की। बहुत से लोग इन्वेस्ट करनें से कतराते हैं। वो सोचते हैैं कि जब थोडा सा और पैसा हो जाऐगा तो वो इन्वेस्ट कर देंगे। लेकिन उनके पास न तो थोडा सा और पैसा हो पाता है और न ही वे निवेश कर पाते हैं। इसलिये आज ही जितनें आपके पास हैैं उतनें पैसे से ही निवेश करना शुरू कर दीजिये।
देश मेें निवेश का सबसे अच्छा रास्ता म्युचुअल फण्ड हैं। अगर आप म्यूूूूचुअल फण्ड में निवेश करना चाहते हो तो आप सिर्फ 500 रूपये से शुरू कर सकते हो। कई म्युचुअल फण्ड की स्कीम्स नें पिछले एक साल से 40 से 50 फीसदी का रिर्टन दिया है। आज हम आपको बतानें जा रहे है कुुुछ ऐसी स्कीम्स के बारें में जिनमें अगर आपनें 5000 रूपये महीना का निवेश किया होता तो आज आप करोडपति होते।
1- Reliance Growth Fund
2- HDFC Equity Fund
3- Reliance Vision Fund
4- HDFC Top 200 Fund
5- Birla SL Equity Fund
ऊपर दी गई किसी भी स्कीम में अगर आपनें 20 साल से लगातार 5000 रूपये महीनें का निवेश किया होता तो 31 मार्च 2017 को आप करोडपति होते। आपका 20 साल में कुुुल निवेश 12 लाख रूपये होता लेकिन आपको जो रिर्टन मिलता वो करोडो मेें होता आइये जानते हैं।
अगर आप नें Reliance Growth Fund में निवेश किया होता तो आपको 2.19 करोड रूपये का रिर्टन मिलता। वहीं HDFC Equity Fund में 1.8 करोड रूपये मिलता। Reliance Vision Fund में 1.4 करोड व HDFC Top 200 Fund मेे 1.3 करोड का रिर्टन मिलता इसके अलावा Birla SL Equity Fund में भी आपको 90 लाख का रिर्टन मिलता।
आइये जानते हैं रिर्टन मिले पैसे से कैैैैसे मिलता डबल प्रोफिट
अगर किसी नें Reliance Growth Fund मेें निवेश किया होता तो उसे बैंक की एफडी पर 7 प्रतिशत ब्याज की दर से साल मेें 14 लाख रूपये वापस मिलते यानी महीनें का 1 लाख से ज्यादा। और वहीं सबसे कम प्रोफिट बाले Birla SL Equity Fund में भी आपको साल का साढे छ: लाख मिलता यानी हर महीनें 50 हजार रूपये से ज्यादा।
अगर आप अपने पैसे को निवेश करना चाहते हो तो आप म्यूचुअल फण्ड को चुने। इसमें थोडा जोखिम तो होता है। लेकिन जो लोग लम्बे समय के लिये निवेश करना चाहते हैं उनके लिये यह एकदम सुरक्षित हैैं। यहॉ क्लिक करके पढिये म्युचुअल फण्ड क्या होता है।

COMMENTS