फारूक अब्बास । अगर आप टेलीकॉम का बिजनिस करना चाहते हो तो आपके पास एक सुनहरा अवसर है। आप देशभर मेें धूम मचानें वाली कम्पनी JIO के साथ जुड...
फारूक अब्बास। अगर आप टेलीकॉम का बिजनिस करना चाहते हो तो आपके पास एक सुनहरा अवसर है। आप देशभर मेें धूम मचानें वाली कम्पनी JIO के साथ जुड कर बिजनिस कर सकते हो। जियो लेेेेकर आई डिस्ट्रीब्यूटर बननें का मौका। अब जियो के डिस्ट्रीब्यूटर बनकर आराम से 30 से 40 हजार रूपये महीना कमा सकते हो।
You May Read Also:-
बिजनिस का है मौका
जियाे ने फ्री सर्विस अपनी बन्द कर दी हैं अब लोगों को जियो का इस्तेमाल करनें के लिये रीचार्ज कराना पडेगा। इसीलिये जियो अपना नेटवर्क मजबूत कर रही है और देश के हर कोने में अपने डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर्स का जाल बिछा रही। जियो के डिस्ट्रीब्यूटर बननें पर आपको अच्छी खासी कमीशन मिलेगी। आप जियो की डिस्ट्रीब्यूटशनशिप से आराम से 30 से 40 हजार रूपये महीना कमा सकते हो।
कैसे करें अप्लाई
इसके लिये अप्लाई करनें के लिये अापको जियो की बेबसाइट partnercentral.jioconnect.com पर जाना होगा। यहॉ पर अापकाे अप्लाई करना होगा। अप्लाई करनें के बाद कम्पनी की लोकल टीम आपसे सम्पर्क करेगी और आपको अप्रूवल देगी। लोकल टीम के अप्रूवल के बाद ही आपको डिस्ट्रीब्यूटर अपॉइन्ट किया जाऐगा।
क्या है योग्यता
इसके लिये आप पहले से ही किसी अन्य टेलीकॉम कम्पनी के डिस्ट्रीब्यूटर हो तो ये आपका प्लस प्वाइन्ट है। अापके पास एक अच्छी सी जगह कोई शॉप या ऑफिस होना चाहिये।

COMMENTS