फारूक अब्बास । दोस्तो आजकल आप को हर जगह एक शब्द सुनने को मिल जाऐगा वह है Digital Marketing (डिजीटल मार्केटिंग)। आप डिजीटल मार्केटिंग के...
फारूक अब्बास। दोस्तो आजकल आप को हर जगह एक शब्द सुनने को मिल जाऐगा वह है Digital Marketing (डिजीटल मार्केटिंग)। आप डिजीटल मार्केटिंग के जरिये भी इनकम कर सकते हो और यह Online Income करनें का सबसे अच्छा व सेफ तरीका होता हैैै। ज्यादातर ऑनलाइन इनकम करनें वाले लोग इसी तरीके को अपनाते हैैं या ये कहें कि सभी लोग अपनाते हैैं तो बुरा नही होगा। डिजीटल मार्केटिंग से आप आसनी से हजारों रूपये महीने कमा सकते हो। आइये जानते हैैं विस्तार से
You May Read Also:-
डिजीटल मार्केटिंग क्या हैै।
What is Digital Marketing
आपने अब तक सिर्फ मार्केटिंग ही सुुुुना होगा। लेकिन ये Digital Marketing भी नया नही हैैं। दरअसल यह भी मार्केटिंग का ही एक हिस्सा हैैै। आइये इसे कुछ इस तरह से समझते हैै।
आप को Baby JohnSon के Soup की Marketing करनी हैैं तो आप जगह जगह अलग दुकानों पर जाकर अलग अलग लोगों के घर पर जाकर उसके बारें में लोगों को बताते हो या फिर बडे बडे होडिंग्स लगाते हो। भारत मेें परंम्परागत इसी को मार्केटिंग समझा जाता हैैै। लेकिन अाधुनिकता के दौर में यह मार्केटिंंग टीवी चैनलों में विज्ञापन, एफएम चैैैनल व समाचार पत्र पत्रिकाओं में विज्ञापन के द्वारा मार्केटिंग होने लगी। लेकिन धीरे धीरे हम डिजीटलाइजेशन की तरफ जा रहे हैं जहॉ व्यक्ति अखबार या टीवी नही देखता वो अपने स्मार्टफोन से ही सारी दुनिया की खबर ले लेेेेता है तो अब मार्केटिंग भी डिजीटलाइजेशन की तरफ जा रही हैै। अब अापको फेसबुक, व्हाटसएप्प व टिवटर भी विज्ञापन देेेखनें को मिल जाऐंगे। इसी को डिजीटल मार्केटिंग कहते हैैं। साफ शब्दों में कहे तो डिजीटल माध्यमों के जरिये की जानें वाली मार्केटिंग ही डिजीटल मार्केटिंग कहलाती हैैै
कैसे होती है डिजीटल मार्केटिंग
अगर अाप फेसबुक, व्हाटसएप या अन्य किसी सोशल मीडिया नेटवर्क का इस्तेमाल करते हो तो आप डिजीटल मार्केटिंग से कहीं न कहीं रूबरू हुुुुये होगें। आपनें देखा होगा कि कोई व्यक्ति किसी व्हाटएप ग्रुप में अपने कपडे के शोरूम से अच्छी अच्छी ड्रेसेेेस के सैम्पेल भेजता होगा, कोई आपको फ्री का रीचार्ज बता कर कोई एप्पलीकेशन डाउनलोड करने को कहता होगा तो वहीं कोई पैसे कमानें का तरीका बताकर किसी बिजनिस प्लान को आपके पास भेजता होगा। यह सभी डिजीटल मार्केटिंग का ही हिस्सा हैैै। असल में डिजीटल मार्केटिंग का संसार बहुत बडा हैैै। आप जितना सोच रहे हो उससे भी बडा। सच कहूॅ तो ऑनलाइन की दुनिया ही डिजीटल मार्केटिंग पर टिकी हैैै। अपने किसी बिजनिस की बेबसाइट को बनाकर लॉच करना भी डिजीटल मार्केटिंग हैैं। डिजीटल तरीके से लोगों तक पहुॅचनें का हर वो माध्यम जहॉ पर आप अपने प्रोडक्ट या बिजनिस के बारें में लोगों को बता सकते हो उस माध्यम का इस्तेमाल डिजीटल मार्केटिंग में होता है।
कैसे कर सकते हैैं डिजीटल मार्केटिंग
डिजीटल मार्केटिंग करनें से पहले आपको लोगों तक अपनी पहुॅच बनानी होगी। जिसके लिये आप कोई भी तरीका अपना सकते हैं जैसे फेसबुक पेज बना कर उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के द्वारा फॉलो करवाना, या व्हाटसएप या अन्य किसी नेटवर्क के जरिये ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच अपनी पहुॅच बनाना। जिससे आप अपनी बात को एक ही झटके में हजारों लोगों के बीच रख सकते हो। एक ऐसा प्लेटफार्म बननें के बाद आप आसानी से डिजीटल मार्केटिंग कर सकते हो।
डिजीटल मार्केटिंग के फायदे
1- अगर आप कोई प्रोडक्ट बेेेचते हो तो आप उस प्रोडक्ट की सेल बडा सकते हो।
2- डिजीटल मार्केटिंग से आप अपने बिजनिस को अपने क्षेत्र के अलावा देशभर में प्रमोट कर सकते हो।
3- आप अपनें खुद के बिजनिस के अलावा किसी अन्य के बिजनिस को भी प्रमोट कर सकते हो। बदले मेें आपको एक मोटी रकम मिल सकती हैैै।

COMMENTS