फारूक अब्बास । जो लोग बैंकिग के लिये ग्राहक सेवा केेेेन्द्र खरीदना चाहते हैैं उन लोगों के लिये खुशखबरी हैैै। अब आप भी अपने गॉव/शहर/मौहल्...
फारूक अब्बास। जो लोग बैंकिग के लिये ग्राहक सेवा केेेेन्द्र खरीदना चाहते हैैं उन लोगों के लिये खुशखबरी हैैै। अब आप भी अपने गॉव/शहर/मौहल्ले में ग्राहक सेवा केेन्द्र खोलकर प्रधानमंत्री जनधन योजना के साथ जुड सकते हो व अच्छी खासी इनकम कर सकते हो।
ग्राहक सेवा केेेेन्द्र एक जरिया है ऐसे दूरस्थ इलाकों मेें बैंकिंंग सेवाऐं पहुॅचानें का जहॉ पर अभी तक बैंक नही पहुॅची हैैं। यह रोजगार के अलावा जनहित का काम है। सरकार नें इसे वित्तीय समावेश योजना के अन्तगर्त जारी किया हैैै। ग्राहक सेवा केेेेन्द्र खोलनें से प्रधानमंत्री जनधन योजना को बल मला है। जिसको देखते हुुुुये भारतभर में अभी और ग्राहक सेवा केेन्द्र खोले जानें हैं।
ग्राहक सेवा केेेन्द्र के जानकारी गाइड (प्रोस्पेक्टस) डाउनलोड करनें के लिये यहॉ क्लिक करिये
क्या क्या सेवाओं होती हैं ग्राहक सेवा केन्द्र पर
ग्राहक सेेेेवा केन्द्र पर सामान्य ग्राहकों से जुडी लगभग सभी सेवाऐं उपलब्ध होती है जैसे खाते खोलना छोटा लेन देेेेन, आरडी, एफडी, मनी ट्रान्सफर, आइएमपीएस, बीमा योजना इत्यादि। ग्रामीण अंंचल के लोगों को बैकिंग से जुडी मूूूूलभूत सेवाऐं गॉवों में ही मिल जाती हैंं। जिससे ग्रामीण लोगों को बैकिंग लाभ मिलता हैैै।
सहज व सरल प्रकिया
ग्रामीण ग्राहकों को देखते हुुुुये खाते खोलनें से लेकर सभी सेवाओं को आधार के जरिये बायोमैट्रिक सिस्टम से जोडा गया ताकि ग्रामीणों के पैसों को पूरी तरह से सुरक्षित रखा जाऐं वही सिर्फ अंगुलियों के निशान देेेकर ही सभी काम किये जा सकते हैं किसी भी तरह के को पेपर वर्क की जरूरत नही हैैं और न ही ज्यादा फार्मालटीज की जाती हैैं।
कैसे लें ग्राहक सेवा केेेन्द्र
अभी पूरे भारत वर्ष में ग्राहक सेवा केन्द्र बॉटे जा रहे हैं। अगर आप बैंक ऑफ बडौदा का ग्राहक सेेेेवा केन्द्र लेना चाहते हो तो आपके पास एक मौका है। आप EARN METRO के जरिये ग्राहक सेवा केन्द्र ले सकते हो। अगर आप भी बैंक ऑफ बडौदा का ग्राहक सेवा केेेन्द्र लेना चाहते हो तो आप यहॉ क्लिक करे प्रोस्पेक्ट डाउनलोड कर सकते हो। प्रोस्पेक्ट की कीमत 249 रूपये है। आपकाे प्रोस्पेक्टस में पूरी जानकारी मिल जाऐगी।

COMMENTS