फारूक अब्बास । ज्यादातर ब्लाॅगर्स एडसेन्स को लेकर काफी चितिंत रहते हैं। कभी एडसेन्स के अकाउण्ट को लेकर तो कभी एडसेन्स से कम इनकम को लेकर।...
फारूक अब्बास। ज्यादातर ब्लाॅगर्स एडसेन्स को लेकर काफी चितिंत रहते हैं। कभी एडसेन्स के अकाउण्ट को लेकर तो कभी एडसेन्स से कम इनकम को लेकर। लेकिन अगर आपनें एडसेन्स को अच्छी तरह से स्टडी किया है तो सभी चिन्ताऐं दूर हो जाऐंगी। आज हम आपको बतानें जा रहे हैं वो ट्रिक जिनसे आप वैध तरीके से गूगल एडसेन्स की इनकम 50 प्रतिशत तक बढा पाओगे।
You May Read Also:-
1- ज्यादा कमाई वाले टाॅपिक पर लिखें
वैसे हम आपको सलाह देंगे कि आप उस टाॅपिक पर ही लिखें जिसमें आपको ज्यादा जानकारी हो। लेकिन अगर आप अपने ब्लाॅग से होने वाली इनकम से सन्तुष्ट नही हैं तो आप ऐसे आर्टिकल पर लिखें जिनसे इनकम ज्यादा होती है। आप इंश्योरेन्स, बैंकिंग और फाइनेन्स आदि विषयों पर लिख सकते हो।
2- पोस्ट में कीवर्ड का ध्यान रखें
कई कीवर्ड ऐसे होते हैं जिन पर बहुत ज्यादा बचब मिलता है। इसलिये कोशिश करें कि आप ऐसे कीवर्ड को अपनी पोस्ट के अन्दर लिख पाऐं। लेकिन जबरदस्ती किसी कीवर्ड को बीच में लगानें की कोशिश न करें। ध्यान रखें गूगल आपसे ज्यादा चालाक है।
3- सही जगह एड यूनिट का प्रयोग करें
ब्लाॅग में इस्तेमाल किये जा रहे एड यूनिट को सही जगह पर लगाऐं। कहीं भी एड यूनिट लगानें से इनकम नही बढती। इसके लिये ऐसे जगह को चुनाव करें जहाॅ पर एड ज्यादा दिखे। रेन्सपोन्सिव एड यूनिट का प्रयोग करें।
4- कम सीपीसी वाले एडवर्डटाइजर को ब्लाॅक कर दीजिये
आप कम सीपीसी देने वाले एडवर्डटाइजर को ब्लाॅक भी कर सकते हो लेकिन याद रखें ज्यादा एडवर्डटाइजर को ब्लाॅक मत करियेगा।
You May Read Also:-
5- ब्लाॅग के ट्रैफिक पर ध्यान दीजिये
ज्यादा इनकम करनें के लिये अपनें ब्लाॅग के ट्रैफिक को बढानें का हर सम्भव व वैध प्रयास कीजिये। आपके ब्लाॅग को ट्रैफिक जितना ज्यादा होगा इनकम भी उतनी ज्यादा ही मिलेगी।
6- एडसेन्स के अलग अलग विकल्पों का प्रयोग करिये
एडसेन्स में अलग अलग विकल्पों जैसे मैच्ड कन्टेन्ट, पेज लेवल एड आदि का प्रयोग भी कीजिये। जिससे इनकम में ग्रौथ होता है।

COMMENTS