फारूक अब्बास । अब तक अाप सोशल मीडिया का इस्तेमाल सिर्फ पैसे कमानें के लिये करते हो। लेकिन कुछ स्मार्ट लोग हैं जो सोशल मीडिया से पैसे कम...
फारूक अब्बास। अब तक अाप सोशल मीडिया का इस्तेमाल सिर्फ पैसे कमानें के लिये करते हो। लेकिन कुछ स्मार्ट लोग हैं जो सोशल मीडिया से पैसे कमाते हैं। अपनी इस श्रंखला में हम आपको बताऐंगें कि कैसे आप सोशल नेटवर्क का इस्तेेमाल करके पैसे कमा सकते हो।
हम इस श्रंखला को तीन भागों में बॉटेंगे। जिनमें यूट्यूब, फेसबुक, टिवटर के बारें में आपको बताऐंगे। अपनी पहली श्रंखला में हम यूट्यूब के बारें में आपको बताऐंगे। कि कैसे यूट्यूब से आप पैसे कमा सकते हो। इसके बारें में आपको पूरी जानकारी दी जाऐगी।
दोस्तो अब तक आप यूट्यूूूब को केवल वीडीयोज शेयरिंग बेबसाइट ही समझते आऐ हो लेकिन क्या आपको पता है कि यूूूट्यूूूब पर आपको वीडीयो अपलोड करनें के पैसे मिल सकते हैं। वो भी लाखों में। जी हॉ अगर आप यूटयूब पर अपनी वीडीयों अपलोड करते हो तो आप एक एक वीडीयों से लाखों रूपये कमा सकते हो।
अगर आप वीडीयों बनानें के शौकीन हैं तो आप अपने वीडियों को यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हो। आपकी वीडियो जितनी बार देखी जाऐगी आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा पाओगे। आप यूटयूूूब से हजारों नही लाखों रूपये महीनें कमा सकते हो। वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंन्ट के।
क्या करना होगा।
सबसे पहले आपको क्वालिटी कन्टेन्ट वीडियों को यूटयूब पर अपलोड करना होगा। उसके बाद आप यूटयूब के पार्टनरशिप प्रोग्राम गूगल एडसेन्स में अप्लाई कर सकते हो। एक बार गूगल एडसेन्स से अप्रूवल मिल जाऐ आप पैसे कमाना शुरू कर सकते हो।
कैसे मिलते हैैं पैसे
यूटयूब आपकी वीडयोज पर अपनें एडवर्डटाइजमेन्ट लगाता है। लोग आपकी वीडियों के साथ साथ उन एडवर्डटाइजमेंन्ट को भी देखते हैं जिन्हे यूटयूब नें आपकी वीडियों में लगाता है। यूटयूब एडवर्डटाइजर से पैसा लेता है और उसमें से कुुुछ हिस्सा अपनें पास रख लेता है और कुछ आपको दे देेेेता हैैै।
दोस्तो यूटयूब से पैैसे कमाना बेेेेहद आसान हैैं अपनें इस ब्लॉग में हम आपको स्टेप बाई स्टेप पोस्ट में बताऐंगे कि कैसे आप यूटयूब से पैसे कमा सकते हो। तब तक आप हमारी बेबसाइट पर मौजूद अन्य पोस्ट को पढ सकते हो।

COMMENTS