फारूक अब्बास । ब्लॉगिंंग मेें ब्लॉग डिजायनिंग एक खास भूमिका अदा करती हैैै। आज हम ब्लॉग डिजाइन करते समय होने वाली गलतियों से आपको रूबरू...
फारूक अब्बास। ब्लॉगिंंग मेें ब्लॉग डिजायनिंग एक खास भूमिका अदा करती हैैै। आज हम ब्लॉग डिजाइन करते समय होने वाली गलतियों से आपको रूबरू कराऐंगे। ज्यादातर ब्लॉगर कुछ अलग करनें के चक्कर मेें अक्सर ऐसी गल्तियॉ कर बैठते हैैं।
ज्यादा रचनात्मक डिजायन
कई ब्लॉगर अपने ब्लॉग को ज्यादा आकर्षक बनानें के चक्कर में ढेर सारे विजेट अपने ब्लॉग पर लगा लेते हैं। ऐसे मेें यह ब्लॉग अच्छा तो लगता है लेकिन ज्यादा लोड लेता हैैै। ज्यादातर विजिटर को बेमतलब के विजेट परेशान करते हैं। इसलिये वे इसे छोड कर भाग जाते हैं। इसलिये अनावश्यक विजेट के प्रयोग से बचें। अपने ब्लॉग पर वही विजेट लगाऐं जिनकी अापके ब्लॉग को आवश्यकता है।
ज्यादा बनाबटी डिजायन
कुछ ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर ज्यादा बनाबटी डिजायन का टेम्पलेट चिपका लेते हैं। जोकि उनके ब्लॉग पर नकारात्मक प्रभाव डालता हैैै। हमेशा सिम्पल व आसान से दिखनें वाले टेम्पलेट ही इस्तेमाल करें। आप को इण्टरनेट पर ऐसे कई टेम्पलेट मिल जाऐंगे।
अव्यवस्थित लेवल व टैग
अगर आप के घर के कमरें सारा सामान उल्टा पुल्टा पडा रहे। सारी चीजें अपनी जगह पर न रखकर अस्त व्यस्त पडी हो तो आपका कमरा कबाडा खाना लगेगा। ठीक वैसा ही ब्लॉगिंग मेें हैं। आप अपने ब्लॉग की सही लेवल व टैग देकर व्यवस्थित करें। इससे आपके ब्लॉग की इमेज लोगों की नजर मेें अच्छी बनेंगी।
हल्के इमेज का इस्तेमाल करना
अपने ब्लॉग मेें इस्तेमाल होने वाले इमेज का ज्यादा हाई क्वालिटी में न रखें। कोशिश करें कि इमेज साफ भी हो और ज्यादा हैवी न हो। कई ब्लॉगर फुल एचडी के चक्कर में ज्यादा हैैैैवी इमेज अपने ब्लॉग मेें लगाते हैं जिससे उनका ब्लॉग देर मेें लोड होता हैैै। इसके अलावा अनावश्यक इमेज या स्लाइड्स के इस्तेमाल से बचें।

COMMENTS