फारूक अब्बास । देश में तकरीबन 15 सालों से क्रेडिट कार्ड का प्रचलन बढ रहा हैैै। अमेरिका व यूूरोप में इसका प्रचलन धडल्ले से हो रहा हैैै। ...
फारूक अब्बास। देश में तकरीबन 15 सालों से क्रेडिट कार्ड का प्रचलन बढ रहा हैैै। अमेरिका व यूूरोप में इसका प्रचलन धडल्ले से हो रहा हैैै। भारत में क्रेडिट कार्ड को लेकर लोगों मेें जागरूकता नही हैैं। इस वजह से ज्यादतर लोग इसके इस्तेमाल नही करते। आज हम आपको बतानें जा रहे हैं क्रेडिट कार्ड के बारें मेें पूरी जानकारी हिन्दी मेें। credit card kaise banwaye
क्या होता है क्रेडिट कार्ड(Credit Card Kya Hota Hai)
क्रेडिट कार्ड बैंको की तरफ से दिया जानें वाला एक किस्म का उधार है। अगर आप के पास पैसे नही हैं तो आप क्रेडिट कार्ड के जरिये किसी को भी भुगतान कर सकते हैं। बाद में आप अपनें बैंक को पैसे दे सकते हैैं।
कैसे मिलता है क्रेडिट कार्ड (credit card kaise banta hai)
क्रेडिट कार्ड कई तरीकों से बनता है। इसके कई तरीके हैं। यह आपको आपकी सैलरी या इनकम के हिसाब से मिलता हैैै। इसके लिये आप बैंक में जाकर अप्लाई कर सकते हो या फिर कई बैंके अाॅॅनलाइन आवेदन करनें की भी सुविधा देती हैैं।
1- सैलरी पर्सन को क्रेडिट कार्ड
अगर अाप सैैैलरी पर्सन हैैं तो आपको आपकी सैैैलरी के हिसाब से क्रेडिट कार्ड मिल सकता है। इसमें आपकी सैलरी स्लिप और आईटीआर की कॉपी जमा होंगी।
2- व्यापारी को क्रैडिट कार्ड
अगर आप व्यापारी हो तो भी आप क्रेडिट कार्ड के िलिये अप्लाई कर सकते हो। इसके लिये अापको आपके बिजनिस से सम्बन्धित दस्तावेज बैंक में दिखानें होंगे।
3- आम आदमी के लिये क्रैडिट कार्ड
अगर अाप एक स्टूडेण्ट या ग्रहणी हो तो भी आपको क्रैडिट कार्ड मिल जाऐगा। इसके लिये आपको एक निश्चित अमाउण्ट बैंक में फिक्स डिपोजिट कराना होगा। फिर आपको जमा अमाउण्ट का 90 फीसदी क्रैडिट मिल जाऐगा।
क्रैडिट कार्ड का उपयोग
क्रैडिट कार्ड का उपयोग डिजीटल भुगतान के लिये किया जाता हैैै। देश में लगभग हर जगह क्रैडिट कार्ड स्वीकार कये जानें लगे हैं। अगर अाप के पास पैसे नही हैं और न ही आपके बैंक अकाउण्ट में पैसे हैं तो आप क्रैडिट कार्ड के जरिये भुगतान कर सकते हो। ऐसे मामलों आपका भुगतान बैंक कर देती है। आप बाद में जाकर बैंक को पैसे दे सकते हो। इसके अलावा क्रैडिट कार्ड से आपको इमरजेन्सी में लोन भी मिल जाता हैैै। इसके लिये आपको अपने बैंक में सम्पर्क करना होगा। मान लीजिये आपके पास 1 लाख रूपये तक का क्रैडिट कार्ड है तो इमरजेन्सी मेें आपको 70 हजार रूपये तक का लोन तुरन्त मल जाऐगा वो भी मामूली सी ब्याज दर में।
कैसे होता है भुगतान
क्रैडिट कार्ड से जब आप भुगतान करते हो तो बैंक का पैसा आप पर उधार हो जाता है। आपका क्रैडिट जिस दिन से जारी होता है उसके एक महीनें तक का समय बिलिंग साइकिल कहलाता है। मान लीजिये आपका क्रैडिट कार्ड 5 तारीख का जारी किया गया है तो आप अगले महीनें की 6 तारीख को आपके पिछले पूरे महीनें का हिसाब किताब जोड कर आपको डाक या क्रूरियर से भेज दिया गया है। इसके अलावा आपके मेल या मोबाइल पर भी इसकी जानकारी भेज दी जाती है। आप इसे चेक के द्वारा या ऑनलाइन पे कर सकते हो।
अगर पूरा बिल न भरा तो क्या होगा
अगर कसी महीनें आपनें ज्यादा पैसे खर्च कर लिये हैं या आप क्रैडिट कार्ड का पूरा पैसा चुकानें में असमर्थ हैं तो घबरानें की जरूरत नही हैं आप न्यूनतम भुगतान राशि का भुगतान तय तारीख तक कर दीजिये। बाकी अमाउण्ट आप बाद में जमा कर सकते हैं। बैंक आपसे इसके बदले में मामूली सी ब्याज ले लेती है।

COMMENTS