फारूक अब्बास । आज कल एक करेन्सी खासी चर्चा मेें हैं जिसका नाम है Bitcoin (बिटकॉइन)। इस मुुुुद्रा ने कम समय में ज्यादा लोकप्रियता हासिल ...
फारूक अब्बास। आज कल एक करेन्सी खासी चर्चा मेें हैं जिसका नाम है Bitcoin (बिटकॉइन)। इस मुुुुद्रा ने कम समय में ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली है और विश्व की सबसे मॅहंंगी करेन्सी बन गई है। लेकिन इस करेन्सी नें भारत सरकार की नींद उडा रखी हैैै। RBI समेत कई बडे फाइनेंशियल इंंस्टीटयूटस ने इस पर चिंंता जताई है। भारत सरकार नें इसकी जॉच के लिये कमेटी गठित कर दी हैैै।
You May Read Also:
क्या है बिटक्वाइन
Bitcoin एक CryptoCurrency है। यह डिजीटल करेन्सी है। इसे इलेक्ट्रो रूप में अपने पास रखा जाता है व इसी रूप में अादान प्रदान भी किया जाता है। यह एक ऐसी करेन्सी है जिस पर किसी देश की सरकार का नियन्त्रण नही हैैं। इसे दुुनिया की सबसे मॅहगी करेन्सी माना जा रहा हैैै। आज एक Bitcoin की कीमत लगभग 78000 रूपये है। जो कि रोजाना घटती बढती है। जब ये करेन्सी शुरू हुई थी तब एक Bitcoin की कीमत 20 पैसे थी। यह तेजी के साथ मजबूत हुई है। अमीरों की पहली पसन्द बनी हुई ये करेन्सी लगभग हर देश में इस्तेमाल की जा रही हैैै।
क्यों लग सकता है इस पर बैन
किसी भी करेन्सी को किसी देश की सरकार ही चला सकती हैैै। लेकिन बिटकॉइन किसी भी देश की करेन्सी नही हैैं। यह निजी तौर पर चल रही है। कोई भी व्यक्ति दुनिया के किसी कोनें में बैठै दूसरे व्यक्ति को उसके बैंक खाते में पेमेन्ट करके अपने डिजीटल अकाउण्ट में उतने रूपये का बिटकॉइन ले सकता हैैै। बिटकॉइन के ट्रॉन्जेक्शन किसी CBS बैंक के द्वारा न होकर एक प्राइवेट बेबसाइट के द्वारा होते हैं जिससे सरकार द्वारा उन पर नजर रखा जाना लगभग असम्भव है। ऐसे में ब्लैक मनी के संचालन की आशंका जाहिर होती हैैै। सूत्रों के मुुुुताबिक नोटबन्दी के दौरान ब्लैक मनी को व्हाइट करनें के लिये Bitcoin का जमकर इस्तेमाल हुुुुआ था। वहीं बिटक्वाइन में लेन देेेन में जमकर धोखाधडी भी होती हैैै।
सरकार ने गठित की जॉच कमेटी
निवेशकों के साथ होने वाले जोखिम को देखते हुये सरकार ने यह कदम उठाया हैैै। Bitcoin का इस्तेमाल हवाला कारोबार मेें भी होने की आशंका के चलते सरकार नें एक जॉच कमेटी गठित की हैैै। यह कमेठी कई मानकों पर बिटक्वाइन को परख कर सरकार को 3 महीनें के अन्दर जॉच सौंपेगी। इसके बाद ही सरकार इसके लीगलाइजेशन या इल्लीगलाइजेशन पर निर्णय करेगी।
गिर सकती है बिटक्वाइन की कीमत
सरकार इस फैसले को गम्भीर लेते हुुुुये लोगों ने अपने Bitcoin बेचना शुरू कर िदिये हैं। आने वाले समय में बिटक्वाइन की कीमत गिर सकती हैैै। अगर अापने भी बिटक्वाइन खरीद रखा है तो आप समझदारी से काम लें व परे संयम के साथ तय करें कि आपको क्या करना हैैै।
अन्य डिजीटल करेन्सी पर भी गिर सकती है गाज
Bitcoin की सफलता तो देख अन्य करेन्सी भी मार्केट में आई है और लोग जमकर उन्हे खरीद रहे हैैं। लेकिन सरकार की जॉच ऐजेन्सी मेें अगर िबिटक्वाइन पर कोई भी संकट आता है तो ये करेन्सी स्वत: ही खत्म हो जाऐंगी।

COMMENTS