फारूक अब्बास । आज कल इण्टरनेट व कम्पयूटर हर किसी के लिये रोजमर्रा की जरूरत बन गया है। चाहे वो बच्चा हो या बूढा हर कोई किसी न किसी वजह ...
फारूक अब्बास। आज कल इण्टरनेट व कम्पयूटर हर किसी के लिये रोजमर्रा की जरूरत बन गया है। चाहे वो बच्चा हो या बूढा हर कोई किसी न किसी वजह से इण्टरनेट का इस्तेेमाल करता है। वैसे तो इण्टरनेट की पहॅुच आज घर घर तक है और सबसे पास इण्टरनेट व कम्पयूटर हैं। लेकिन फिर भी दूर दराज के गॉव हो या फिर मेट्रो सिटी साइबर कैफे का बिजनिस धडल्ले से फलफूल रहा है।
साइबर कैफे का प्रयोग ज्यादतार वे लोग करते हैं जिन्हे कभी कभार इण्टरनेट या कम्पयूटर की जरूरत पडती है। या फिर दूसरे शहर में आऐ जरूरतमंद लोग जिनके पास इण्टरनेट कनेक्टविटी या कम्पयूटर उपलब्ध नही हैै। पहले ऐसा नही था। पहले हर ज्यादातर लोग अपनी जरूरतों को पूरा करनें के लिये साइबर कैफे पर निर्भर रहा करते थे। लेकिन जब से इण्टरनेट का दायरा बढा है तब से साइबर कैफे के बिजनिस में थोडी गिरावट तो आयी है लेकिन आज भी साइबर कैैैैफे के बिजनिस से लोग अपना रोजगार चला रहे हैं।
आज के दौर में हम सर्फिंग, डाउनलोडिंग तो घर पर मोबाइल या लैपटॉप पर ही कर लेते हैं लेकिन जब बात प्रिन्ट देनें की होती है तो हर किसी के पास प्रिन्टर उपलब्ध नही होता है। ऐसे मैं मजबूरन लोगों को साइबर कैैैैफे की तरफ रूख करना पडता है। ऐसा शायद भविष्य में मुुुमकिन हो जब प्रत्येक व्यक्ति के सम्पूर्ण संसाधन उपलब्ध हो फिलहाल लोग अपनी जरूरतें साइबर कैफे से ही पूरी करते हैं।
कैसे शुरू करें:-
साइबर कैफे शुरू करनें के लिये पहले आपको जिला लेवल पर लाइसेन्स लेना होगा। वैसे तो हिन्दुस्तान में ज्यादातर साइबर कैफे बिना लाइसेन्स के ही चल रहे है। लेकिन अगर आप किसी कानूनी पचडे में नही फॅॅॅॅसना चाहते हो तो आप काे लाइसेन्स लेना जरूरी हैैै। इसके बाद आप मार्केट में एक अच्छी सी जगह देखकर 5-7 कम्पयूटर, प्रिन्टर लगाकर साइबर कैफे शुरू कर सकते हो। कुछ कम्पनियॉ साइबर कैैैैफे के लिये फ्रैंचाइजी भी देती हैैं।
कितना इन्वेस्ट होगा:-
साइबर कैैैैफे मेें आप का इन्वेस्टमेन्ट आपके हिसाब से होता हैैै। आप जितना ज्यादा कम्पयूटर लगवाओगे आपका उतना ज्यादा खर्च आऐगा। वैसे 5-7 कम्प्यूटर के साथ एक अच्छा साइबर कैफै खोलनें मेें लगभग 2 लाख रूपये तक का खर्चा आता हैैै।
एक्स्ट्रा काम करके अलग से बेनिफिट:-
इसके अलावा आप एक्स्ट्रा काम करके अलग से बेनिफिट कमा सकते हो। जैसे मनी ट्रॉन्सफर, फ्लाइट बुकिंग, डेटा फीडिंग आदि।
कितनी होगी इनकम:-
यह आपके जगह व सर्विस पर निर्भर करती है। फिर भी औसतन एक साइबर कैफे से महीनें के 25 से 30 हजार रूपये कमाना आसान हैं।

COMMENTS