फारूक अब्बास । हर कोई चाहता है कि उसका खुद का बिजनिस हो। लेकिन पैसों की कमी की वजह से एक अच्छा बिजनिस शुरू नही हो पाता है। आज हम आपको बत...
फारूक अब्बास। हर कोई चाहता है कि उसका खुद का बिजनिस हो। लेकिन पैसों की कमी की वजह से एक अच्छा बिजनिस शुरू नही हो पाता है। आज हम आपको बताऐंगे ऐसे तरीके जिन्हे आप कम निवेश मेें एक अच्छा बिजनिस शुरू कर सकते हो। आप खुद की कम्पनी शुरू कर सकते हो।
DOMAIN & WEB HOSTING का बिजनिस
अगर अाप को थोडी सी समझ है तो आप खुद का डोमेन व बेब होस्टिंग का व्यापार शुरू कर सकते हैं। डोमेन व बेब होस्टिंग का बिजनिस एक ऑनलाइन बिजनिस होता है आप इसमें दिन रात बिजनिस कर सके हो। आप खुद की BIGROCK.IN, GO DADDY, HOSTGATOR जैसी बेबसाइट बना सकते हो। इसके लिये आप किसी भी कम्पनी के RESELLER PROGRAM से जुड सकते हो। इसके लिये आप किसी बेब डिजाइनर की सहायता ले सकते हैं। इस बिजनिस को आप महज 10000 रूपये मेें शुरू कर सकते हो। अगर अाप के अन्दर डिजीटल मार्केटिंग की समझ है तो आप पहले महीनें में अपना रिर्टन निकाल सकते हो। 6 महीनें की मेहनत के बाद आप आसानी से 20 से 30 हजार रूपये महीना कमा सकते हो।
MOBILE RECHARGE की कम्पनी खोलें
आज का दौर मोबाइल का दौर है और मोबाइल रीचार्ज का बिजनिस फल फूल रहा हैै। अगर अाप एक अच्छा बिजनिस करना चाहते हो तो आप खुद की मोबाइल रीचार्ज कम्पनी खोल सकते हो। आप को खुद का सर्वर बैठाना थोडा मॅॅॅहगा पडेगा। इसलिये आप किसी भी कम्पनी से कॉन्टेक्ट करके WHITE LEVEL प्रोग्राम का ज्वाइन कर सकते हो। इसके लिये आपको 5000 से 40000 रूपये तक खर्च करनें होंगे। इस बजनिस में आप को डिस्ट्रीब्यूटर बनानें होगें। अगर आप ज्यादा से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर बनानें मेें सफल हो गये तो आप महीनें में एक लाख रूपये का प्रोफिट आसानी से कर सकते हो।
खुद की म्यूजिक कम्पनी खोलें
अगर आप को म्यूजिक में शौक रखते हैं तो इस शौक को आप अपना प्रोफेशन भी बना सकते हैैं। आप को म्यूजिक की ज्यादा समझ नही हैं लेकिन अगर आपके पास सोशल मीडिया मेें अच्छा नेटवर्क है और आप को इस इण्डट्री मेें कैरियर बनाना हैं तो आप खुद की म्यूजिक कम्पनी खोल सकते हो। इस में इन्वेस्ट न के बराबर है। आप को सिर्फ अपने ऑफिस पर खर्च करना हैैं। इसके बाद आपको किसी अच्छे से म्यूजिक डायरेक्टर और रिकार्डिंग स्टूडियों व लेखक और गायन मेें शौक रखनें वाले लोगों से सम्पर्क करना हैैं। इसके लिये आप टीवी, अखबार या सोशल मीडिया में विज्ञापन दे सकते हो। आप एक महीनें में एक या दो गानें लॉच कर सकते हो। जिसके लिये आप स्पॉन्सर आदि से पैसे ले सकते हो। ज्यादातर सिंगिंग में शौक रखनें वाले लोग खुद ही गानें पर पैसे लगानें को तैयार हो जाते हैं। अगर आप के गाने अच्छे होंगे तो आपकी म्यूजिक कम्पनी को रातों रात पॉपूलरिटी मिल जाऐगी। आप अपने गानें का यूटयूटब पर रिलीज कर सकते हो अगर आपके गानें पर लाखों विजटिर आते हैं तो आप का एक गाना भी लाख रूपये कमा सकता है। आप एक गानें को 10000 रूपये में प्रोडयूस कर सकते होंं। क्वालिटी के हिसाब से पैसे बढतें जाते हैैं।
खुद की सिक्योरिटी ऐजेन्सी शुरू करें
अगर अाप और आप के दोस्त बेरोजगार हैं तो आप खुद की सिक्योरिटी कम्पनी खोल सकते हैं। इसके लिये आपको सरकार से लाइसेंन्स लेना होगा। फिर आप सिक्योरिटी के लिये लडकों को भीर्ती कर सकते हैं। इसमें आप ऐसी कम्पनियों से कॉन्ट्रेक्ट कर सकते हों जिन्हे सिक्योरिटी की जरूरत है आप उनसे पूरी साल का कॉन्ट्रैक्ट करके पैसे ले सकते हो व सिक्योरिट गार्डस को अपने हिसाब से पैसे दे सकते हो। सिक्योिरिटी ऐजेन्सी शुरू करनें के लिये सिर्फ आॅफिस बनानें मेें निवेश होता है।
खुद का न्यूज पोर्टल शुरू करके
अगर अाप थोडी सी तकनीकि जानकारी रखते हो तो आप खुद का न्यूज पोर्टल भी बना सकते हो। जिसमें आप न्यूज लिखनें के लिये लोगों को आमंंत्रित कर सकते हो। अगर आप के ब्लॉग पर सही समय से न्यूज आती है और उसे पढनें वाले लोगों की सख्या ज्यादा होती है तो आप गूगल एडसेन्स में अप्पलाई करके लाखों रूपये महीने कमा सकते हो। इस में आप न्यूज लिखनें वाले लोगों को भी पैसे दे सकते हो। जिससे वो आपके पोर्टल के लिये अच्छे से अच्छे अार्टिकल लिखेंगें और आपके ब्लॉग की लोकप्रियता बढेगी।

COMMENTS