फारूक अब्बास । लगातार मॅहगी होती दवाओं व इलाज के कारण लोग प्रचाीन चिक्तिसा पध्दति व योगा की तरफ जा रहे हैं। विदेशी नागरिक भी योग की तरफ ...
फारूक अब्बास। लगातार मॅहगी होती दवाओं व इलाज के कारण लोग प्रचाीन चिक्तिसा पध्दति व योगा की तरफ जा रहे हैं। विदेशी नागरिक भी योग की तरफ आकर्षित होकर भारत की तरफ रूख करनें लगेंं। योगा में क्ैरियर बनाकर आप पैसे तो कमा ही सकते हैं साथ ही यह शरीर के फिटनेस की लिये भी बेहतर है।
क्या है योग्यता
योगा सेण्टर खोलनें के लिये आप को डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करना पडेगा। आप 12वीं के बाद योग साइंन्स से बीएसी, पीजी डिप्लोमा इन योग थेरेपी या अन्य शॉर्ट कोर्स कर सकते हो। इस फील्ड में कॅरियर बनानें के लिये आपको मन से काम करना होगा। आपको पूरी व सही योग जानकारी होनी चाहिये। आपको खुद भी फिट रहना होगा तभी लोग आप पर भरोसा कर पाऐंगे।
कितना कमा सकते हैं आप
एक योग सेण्टर खोल कर कोई भी व्यक्ति 30 से 40 हजार रूपये महीनें कमा सकता है। योगा र्टेनर अपने सेेण्टर पर 500 से 1000 रूपये महीना फीस लेते हैैं वहीं घर जानें पर यह फीस डबल हो जाती हैै। अगर आप के पास खास बीमारियों से जुडे योग की जानकारी है तो आप 50 से 60 हजार रूपये भी कमा सकते हैं। कई कई ट्रैनर एक महीनें में 1.5 लाख से 2.5 लाख रूपये तक कमाते हैं।
कितना है निवेश
कोर्स करनें के बाद आप कहीं भी योगा ट्रैनिंग सेण्टर खोल सकते हो। सेण्टर खोलनें का खर्चा जगह व माहौल के हिसाब से अलग अलग हो सकता हैै। एक अनुमान के मुताबिक सेण्टर खोलनें में 3-9 लाख रूपये तक का औसतन खर्चा आता है। अगर आप ज्यादा सुविधाऐं बढाना चाहते हो तो यह खर्च भी बढ जाता है।
कहॉ खोल सकते हैैं सेण्टर
ज्यादातर सेण्टर मेट्रो सिटी मेें चलते हैै। लेकिन ऐसा भी नही है कि छोटे शहरों में यह सेण्टर नही खुल सकते । धीरे धीेरे ही सही छोटे शहरों में भी इसका स्कोप बढ रहा है। बहुत जल्दी ही गॉवों में योगा सेण्टर खुलनें लगेंगे।
बैंंक से मिलता है लोन
आप योगा सेण्टर के लिये बैंक से लोन भी ले सकते हो। योगा सेण्टर के लिये 5 लाख रूपये तक का मुद्रा लोन बैंक से मिल जाता है। इसके लिये आपको कुछ दस्तावेजों को तैयार करनें पडते हैंं।

COMMENTS