फारूक अब्बास । आज के आधुनिक दौर में कुछ भी सम्भव है। पैसे कमानें के ऑनलाइन तरीकों के बारें में आपको EARN METRO पर अक्सर बताया जाता है। ...
फारूक अब्बास। आज के आधुनिक दौर में कुछ भी सम्भव है। पैसे कमानें के ऑनलाइन तरीकों के बारें में आपको EARN METRO पर अक्सर बताया जाता है। आज एक ऐसा तरीका आपको बतानें जा रहे हैं जिसमें आपको कॉल उठानें पर पैसे मिलेगें। यह एक दम अविश्वसनीय है लेकिन ऐसा कर दिखाया है IIT के कुछ स्टूडेन्टस ने।
आईआईटी दिल्ली के स्टूडेन्टस राकेश सहगल, गौरव तिवारी और दिव्य प्रताप नें पेट्यून नाम से एक कॉन्सेप्ट लॉच किया है। जोकि एक एण्ड्रायड एप्पलीकेशन हैं। इस में लोगों अपने फोन पर आये कॉल्स को उठानें के पैसे मिलते हैं। पेट्यून के को-फाउण्डर राकेश सहगल के अनुसार पेट्यून का मकसद एडवर्डटाइजर्स और ब्राण्ड्स को मोबाइल उपभोक्ताओं तक पहुॅचाना हैंं।
कैसे करता है काम
यूजर को एक एण्ड्रायड एप इन्स्टाॅॅल करना होगा। इन्स्टाॅल करनें के बाद जब भी कोई यजर के फोन पर फोन करेगा तो उसके मोबाइल की रिंगटोन एडवर्डटाइजर्स के जिंगल मेें बदल जाऐगी। हर रिंगटोन पर यूजर्स को कुछ प्वाइन्ट मिलते हैं। जिनका इस्तेमाल मोबाइल रीचार्ज, डीटीएच रीचार्ज व मोबाइल बिल पेमेन्ट के लिये किये जा सकता हैै। एप डाउनलोड करते ही आपको 10 प्वाइन्टस का साइन अप बोनस भी मिलता हैै। इसके अलावा आप अन्य एप्पलीकेशन डाउनलोड करके भी पैसे कमा सकते हैैं। इस एप्प को अभी डाउनलोड करनें के लिये इस लिंक पर क्लिक कर सकते हो।
पेटयून के पास अभी 20 से ज्यादा ब्राण्ड है जल्द ही इनकी संख्या 50 होने जा रही है। वहीं कम्पनी के पास 8.2 लाख यूजर्स हैं। ज्यादातर यूजर्स दिल्ली, राजस्थान, बिहार, उ०प्र० आदि शहरों से हैैं। अगर अाा भी

COMMENTS