फारूक अब्बास । अगर आप के पास खाली प्लॉट या छत है तो आप अपनें प्लॉट या छत पर मोबाइल टॉवर लगवा सकते हो। मोबाइल टॉवर लगवानें के बाद आपको क...
फारूक अब्बास। अगर आप के पास खाली प्लॉट या छत है तो आप अपनें प्लॉट या छत पर मोबाइल टॉवर लगवा सकते हो। मोबाइल टॉवर लगवानें के बाद आपको किराये के रूप मेें 20 से 25 हजार रूपये महीना किराया मिलता रहेगा। इसमें आपको कुछ इनवेस्टमेंन्ट भी नही करना।
आप सरकार टेलीकॉम कम्पनी महानगर टेलीकॉम निगम लिमिटेड के साथ जुडकर अपनी प्रापर्टी पर टॉवर लगवा सकते हो। एमटीएनएल अपने 3जी नेटवर्क को मजबूत करनें के लिये 10 महीनें के अन्दर 1800 नऐ टॉवर लगानें जा रही है। ऐसे में आप भी मोबाइल टॉवर के लिये एप्पलाई कर सकते हो।
एमटीएनएल इस योजना में 400 करोड रूपये का निवेश कर रही है। कम्पनी अपने नेटवर्क व डेटा स्पीड बढानें के साथ साथ सबस्क्राइबर बेस पर भी काम कर रही है। टॉवर लगानें का प्रोसेस कम्पनी जल्द ही शुरू करनें जा रही है।
कैसे करें आवेदन
मोबाइल ऑपरेटर्स कुछ टाॅॅवर लगानें वाली कम्पनियों को कॉन्ट्रेक्ट देती हैैं। आप उन कम्पनियोंं से सम्पर्क कर सकते हो। इनमें से इंडस टॉवर, अमेरिकन टॉवर कारपोरेशन, भारती इन्फ्राटेल, एटीसी व जीटीएल जैसी कम्पनियॉ प्रमुख हैैं। आप इन कम्पनियों की बेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हो। टॉवर लगानें वाली कम्पनी को पूरी डिटेल बतानी होगी जैसे आपकी प्राेपर्टी का प्रकार, स्पेस आदि।
कितनी जगह की जरूरत है
अगर आपके पस छत है तो आपको 500 वर्गफुट की जगह देनी होगी। वहीं अगर आपके पास प्लॉट है तो कम से कम 2000 वगफुट की जगह आपको देनी होगी।
कितनी होती है कमाई
टॉवर कम्पनियॉ आपको टाॅॅवर लगानें का किराया देती हैं जो अमूमन 20 से 25 हजार रूपये महीना होता है। लेकिन जगह के हिसाब से यह घट बढ भी सकता हैै। इसके अलावा कुछ कम्पनियॉ आपको साथ में नौकरी भी देती हैै।
कितना निवेश करना होगा
आपको केवल जगह उपलबध करानी हैैं। इसके अलावा सारा खर्च कम्पनी खुद ही उठाऐगी। आपको कोई इनवेस्ट नही करना होगा।

COMMENTS