फारूक अब्बास । महॅगाई के इस दौर में आम आदमी की कमर पर हर तरफ सेे मार पड रही हैै। तो तो ढंग की नौकरी हैै और न ही ढंग का रोजगार। कई लोग हिम्...
फारूक अब्बास। महॅगाई के इस दौर में आम आदमी की कमर पर हर तरफ सेे मार पड रही हैै। तो तो ढंग की नौकरी हैै और न ही ढंग का रोजगार। कई लोग हिम्मत करके रोजगार के लिये कोई साधन खडा भी करते हैं तो कुछ गलत फैसले उन्हे पनपनें नही देते। अगर आप किसी स्व रोजगार को तैयार कर रहे हो अौर उसके लिये कहीं सेे लोन ले रहेे हो तो इन बातों पर जरूर गौर करें।
किसी भी बिजनिस को श्ाुरू करनें से पहले हम लम्बी लम्बी प्लानिंग करते हैं। हमारी प्लानिंग में Loan भी शामिल होता हैै। हम सोचने लगते हैं कि Loan मिलते ही हमारी Problems चुटकी में Solve हो जाऐंगी। और होता भी है। लेकिन अगर हम Loan लेते समय कोई गलत फैसला ले लें तो हमारी समस्या खत्म होने के बजाऐ अौर बढ जाती हैै। इसलिये Loan लेते समय संयम बरते। पूूरी जानकारी व ठोंक बजाकर ही लोन लें। Loan लेने सेे पहले यह भी Decide कर लें कि क्या आपको वास्तविक Loan लेनें की जरूरत हैै।
Loan लेते समय इन बातों का विशेष ध्यान रखें:-
1-Loan उसी कण्डीशन में ले जब अापको उसकी विशेष आवश्यकता हो। छोटी मोटी समस्याओं केे लिये Loan लेनें का जोखिम न लें। छोटी समस्याऐं बिना Loan केे ही पूरी हो जाती हैं।
2- बेहतर होगा कि आप किसी बिजनिस के लिये ही Loan लें। जिससे अाप अपना खुद का बिजनिस शुरू कर सको। जिससे आप को कुछ Income भी हो और आपकेे Loan केे Premium भी आसानी सेे निकल सकें।
3- Home Loan, Vehicles Lone को अति आवश्यक होनें पर ही लें। वर्ना कोशिश करें कि बिना Loan के ही व्यवस्था हो जाऐ।
4- Education Loan लेनेंं से पहले Education Institute केे बारें में भलि भॉति पता कर लें। क्या वहॉ से ऐजुकेशन लेेनें के बाद आप एक अच्छी सी नौकरी या बिजनिस कर पाऐंगे या नहीं।
5- Loan लेते समय यह भी विशेष ध्यान रखें कि आप Loan कहॉ सेे लेे रहे हो। प्राइवेेट व्यक्ति या ऑर्गनााइजेशन से Loan लेनें में दूरी ही बनाऐं रखें। जहॉ तक सम्भव हो बैंक से ही लोन लें।
6- यह बात सही हैै कि प्राइवेट बैंंकों में Loan आसानी सेे हो जाता हैै। लेकिन फिर भी जहॉ तक हो सके सरकारी बैंकों से ही लोन की व्यवस्था करें। क्योंकि सरकारी व प्राइवेट बैंक की Loan Policy में काफी अन्तर होता है। वहीं सरकारी बैंकों में प्राइवेट बैंकों की अपेक्षा ब्याज भी कम होता हैै।
7- Loan लेेते समय किसी भी ऐजेन्ट/दलाल केे चक्कर में न पढें। हो सकता है कि दलाल केे चक्कर में आपका Loan आसानी से हो जाऐ लेकिन बदलें में एक मोटी रकम भी आपके हाथ से चली जाऐगी।
8- Loan लेते समय सभी बैंकोंं में ब्याज दर अवश्य पता कर लें।
9- Loan का फाॅॅर्म भरते समय सभी Terms & Condition भी जरूर पढ लें। ऑखें बन्द करके हस्ताक्षर न करें।

COMMENTS