फारूक अब्बास। जब कोई ब्लॉगर ब्लॉगिंग की शुरूआत करता है तो एक समस्या उसके सामनें जरूर आती है कि ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढाऐं। वैसे तो ...
फारूक अब्बास। जब कोई ब्लॉगर ब्लॉगिंग की शुरूआत करता है तो एक समस्या उसके सामनें जरूर आती है कि ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढाऐं। वैसे तो यह समस्या आम हैं लेकिन यह कोई गम्भीर समस्या नही हैैं। अगर आप कुछ तरीकों पर नियमित चलें तो आप अपनें ब्लॉग पर कम समय में ज्यादा ट्रैफिक ला सकते हो। आज हम आपको बतानें जा रहे हैं ब्लॉग पर ट्रैफिक बढानें के कुछ खास तरीके। जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक बढा सकते हो।
1- क्वालिटी कन्टेन्ट
ब्लॉगिंग में सफल होने का यह सबसे पहला रास्ता है। आपका कन्टेन्ट दमदार होना चाहिये। आप जितना अच्छा लिखेंगे आपको उतने ही ज्यादा विजीटर मिलेंगे। अगर आपके कन्टेन्ट में दम है तो गूगल में आपकी रैंक अपने आप अच्छी हो जाऐगी। एक बार गूगल में रैंंक अच्छी हो गई तो आप के ब्लॉग पर विजीटर की लाइन लग जाएगी।
2- सोशल मीडिया पर प्रमोशन
सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, टि्वटर, इन्सटाग्राम आदि प्लेटफार्म पर अपने ब्लॉग के पेज बनाऐं व अपनी पोस्ट को प्रमोट करें। यहाॅ पर आपको जितने ज्यादा फोलोअर्स होंगे आपको उतने ही ज्यादा विजीटर मिलेंगे। आप कुछ पैसे खर्च करके अपनी पोस्ट को सोशल मीडिया पर प्रमोट भी कर सकते हो।
3- अपनी ईमेल सदस्यता बढाऐं
आप अपने ब्लॉग पर ईमेल सदस्यसता वाला ऑप्शन खुला रखें। और ज्यादा कोशिश यह करें कि लोग आपको ईमेल पर सबस्क्राइब करें। आपको जितने ज्यादा लोग सबस्क्राइब करेंगे आप उतने ही ज्यादा पोपूलर होते जाओगे।
4- कीवर्ड का रखे खास ध्यान
पोस्टिंग करते समय कीवर्ड का खास ध्यान रखें। ज्यादा सर्च किये जानें वाले व कम परिणाम वाले कीवर्ड की लिस्ट बनाऐं व उन्हे अपने आर्टिकल में जोडें।
5- एसईओ करवाऐं
अपने ब्लॉग को गूगल में अच्छी रैंंक दिलानें के लिये अपने ब्लॉग का एसईओ अवश्य करवाऐं
। इसे आप इण्टरनेट की मदद से खुद कर सकते हैं या फिर किसी प्रोफेशनल से भी डिजाइन करवा सकते हैै।
6- अन्य ब्लॉग व बेबसाइट पर लिंक
आप अन्य बेबसाइट पर जाकर कमेन्ट बॉक्स मेें अपना लिंक दे सकते हो। इसके अलावा आप उनसे बोलकर भी अपने ब्लॉग के लिंक उनके ब्लॉग या बेबसाइट में दे सकते हो।
7- ब्लॉग एग्रीगेटर में ब्लॉग जोडे
ज्यादा से ज्यादा ब्लाॅग एग्रीगेटर्स से अपने ब्लॉग को जोडें। जिससे आपकी हर नई पोस्ट पर विजीटर्स की संंख्या बढ जाऐगी।
8- ट्रैफिक एक्सचेन्ज
आप दूसरे ब्लॉगर्स के साथ ट्रैफिक एक्सचेन्ज कर सकते हो आप उनके ब्लॉग की पोस्ट मेें अपने ब्लॉग की पोस्ट का लिंक दे सकते हो और अपने ब्लॉग की पोस्ट में उनके लिंक। ऐसा आप जितने चाहो उनते ब्लॉगर्स के साथ कर सकते हो।
दोस्तो अगर ब्लॉग पर विजीटर्स ही नही आऐंगे तो ब्लॉगिंग करनें में मजा ही नही आऐगा। इसलिये अपने ब्लॉग को प्रमोट जरूर करिये। जिससे आपको नाम व पैसा दोनाें मिलेंंगे।

COMMENTS