फारूक अब्बास । कुछ लोग अपना खुद का बिजनिस शुरू करना चाहते हैैं लेकिन पैसों की कमीं के कारण अपने बिजनिस को शुरू नही कर पाते। प्रतिभा होनें...
फारूक अब्बास। कुछ लोग अपना खुद का बिजनिस शुरू करना चाहते हैैं लेकिन पैसों की कमीं के कारण अपने बिजनिस को शुरू नही कर पाते। प्रतिभा होनें के बाबजूद भी लोगों को दूसरों की नौक्री करनें पर मजबूर होना पडता है। आज हम आपको ऐसे तरीकों के बारें मेें बतानें जा रहे हैै जिनसे आप अपने बिजनिस के लिये पैसे कमा पाओगे।
बिजनिस शुरू करनें से पहले हम निवेश के बारें मेें सोचने लगते हैं। अगर हमारे पास पर्याप्त पैसा नही होता है तो हम उस बिजनिस को शुरू ही नही कर पाते और बाद में पाते हैैं कि हमारे IDEAS पर चलकर दूसरा व्यक्ति एक सफल बिजनिसमैन बन जाता है।ज्यादातर लोग BANK LOAN से पैसों की फण्डिंग करते हैं। लेकिन ज्यादातर मामलें में बैंक लोन हो ही नही पाता या होता भी है तो इतने समय बाद कि बिजनिस करनें का जोश ही ठण्डा पड जाता है। कुछ मामलों मेें लोन होता भी है तो जरूरत के हिसाब से आधा। आज हम आपको बतानें जा रहे हैं कि कैसे आप बिना BANK LOAN के बिजनिस के लिये FUNDING कर सकते हो। इस फण्डिंग को ALTERNATIVE FUNDING कहते हैंं।
क्या है अल्टरनेटिव फण्डिंग
यह भी एक तरह से बिजनिस का ही भाग है। इस फण्डिंग मेें पैसों को कर्ज के रूप मेें नही दिया जाता है। बल्कि इस तरह की फण्डिंग में पैसे देने वाले लोग आपसे रिर्टन की उम्मीद रखते हैं। अगर आप का बिजनिस घाटे की तरफ जाता है तो आपको कोई पैसा वापिस नही करना होता है। जबकि BANK LOAN आपको हर स्थिति में बापस ही करना होता हैै। इस तरीके की फण्डिंग में आप एक से ज्यादा लोग से पैसे जुटा सकते हैं। इस तरह की फण्डिंग मेें आपको अपना प्रजेन्टेशन निवेशकों के सामनें पेश्ा करना होता हैै। जोखिम व बिजनिस के आइडिया को देखते हुये अपने हिसाब से निवेश करते हैैं व रिर्टन की उम्मीद भी रखते हैैं। जिसके लिये आपको पेपर वर्क भी करना पडता है। आइये जानते हैं कि कौन से तरीकों से आप FUNDING कर सकते हैं।
1-क्राउड फण्डिंंग
जिन बिजनिस में जोखिम के चॉस ज्यादा होते हैं उन मेें क्राउड फण्डिंग का रास्ता सबसे अच्छा होता है। क्राउड फ्रण्डिंग में बहुत सारे निवेशकों से पैसा जुटाया जाता है। इसमें निवेशकों का जोखिम न के बराबर होता है। म्यूजिक कम्पनियॉ, फिल्म प्रोडक्शन आदि क्राउड फण्डिंग का इस्तेमाल करते हैैं। क्राउड फण्डिंग का आप यूटयूब, फेसबुक या अन्य इण्टरनेट के साधनों से कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने दोस्तों व रिश्तेदारों से या अन्य लोगों से मिलकर भी फण्ड इकटठा कर सकते हो।
2-अनुदान
यह एक तरह की मदद होती है। यह लोन की मात्रा मेें कम होती है लेकिन प्रोजेक्ट को पूरा करनें में मदद करती है। ग्राण्ट के लिये आपको सरकार को अप्पलाई करना होता है। सरकार अलग अलग तरह के कामें के लिये अलग अलग योजनाओं के तहत ग्रान्ट/अनुदान देती है। यह थोडा पेचीदा हो सकता है लेकिन एक बार ग्रान्ट मिल जाती है तो आपको अपने प्रोजेक्ट पूरा करनें में मदद मिल जाती है।
3-इन्वेस्टर से फण्डिंग
अगर आप के बिजनिस में ज्यादा पैसों की जरूरत होती है तो आप बडे इन्वेस्टर तलाश कर सकते हो। यह कई तरीके से निवेश करते हैैं। कुछ लोग आपको कर्ज के रूप मेें इनवेस्ट करते हैैं तो कुछ लोग रिर्टन के लिये निवेश करते हैंं। लेकिन यह लोग एक बेहतर से बेहतर से बिजनिस को ही सपोर्ट करते हैं। इसलिये आप को इनके पास जानें के से पहले अपने बिजनिस के प्रजेन्टैशन पर पूरी तैयारी करनी होगी।
4-पार्टनर्स बना कर फण्डिंग
अगर आप के बिजनिस को फण्डिंग की जरूरत है तो आप ऐसे लोगों को तलाश कर सकते हो जो आप जैसे बिजनिस करना चाहता हैंं। इस तरह की फण्डिंग में आप को पैसों के अलावा काम करनें लिये एक ऐसी टीम भी मिल जाती है जो पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करते हैं। इसमें आप अपने निवेश के हिसाब से पार्टनरशिप शुरू कर सकते हो। यानी जिसका जितना निवेश व उतने हिस्से का मालिक होगा।

COMMENTS