फारूक अब्बास। समय बहुत तेजी से बदल रहा है समय के साथ साथ युवाओं की सोच भी बदल रही है। आज की का युवा यही चाहता है कि पढाई के साथ साथ उसे ...
फारूक अब्बास। समय बहुत तेजी से बदल रहा है समय के साथ साथ युवाओं की सोच भी बदल रही है। आज की का युवा यही चाहता है कि पढाई के साथ साथ उसे ऐसा कोई काम मिल जाऐ जिससे उसकी आगे की पढाई भी पूरी हो जाऐ और जेब खर्च भी निकलता रहे। अगर आप भी उन्ही मेें से हो तो आप LIC Agent बन कर अपनी पढाई पूरी कर सकते हो। आप चाहो तो इसमें जिन्दगी भर का करयिर भी बना सकते हो।
एल आई सी एक बीमा कम्पनी हैं। जो की देश की प्रमुख बीमा कम्पनी के नाम से जानी जाती है। गॉवों में एक कहावत मशहूर है एलआईसी मलतब भरोसा। हाल ही मेें LIC नें 2 लाख नऐ ऐजेन्ट भर्ती करनें की घोषणा की है।फिलहाल कम्पनी के पास 10 लाख से ज्यादा ऐजेन्ट हैं।
अगर आप भी LIC में कॅॅरियर बनाना चाहते हो तो आप के पास मौका है। आप कोई भी काम करो चाहे जॉब हो , स्टूडेट हो या ग्राहणी हो। आप एल आई सी ऐजेन्ट के रूप में काम कर सकते हो। इस काम को आप पार्टटाइम या फुल टाइम जैसे चाहो वैसे कर सकते हो।
LIC ऐजेन्ट बननें के फायदे
LIC ऐजेन्ट बननें के बाद आप को पैसे ताे मिलते ही हैं साथ ही साथ आपको नऐ नऐ लोगों से मिलनें का भी मौका मिलता हैै। सामाजिक स्तर पर आपकी एक पहचान होती है। आप इसमें अपने पेशवर जीवन की योजना बना सकते हो। यह एक खुशी देने वाला व्यवसाय है। ज्यादातर लोग नौकरी करते करते ऊब जातेे हैं वही टाइमिंग वही यूनीफार्म और वही बॉस का दबाब, वही सैलरी । जबकि एल आई सी ऐजेन्ट बनकर आप जब चाहते तब काम कर सकते हैं जो चाहे वो ड्रैसिंग कर सकते हैं। जितना चाहो उतना काम कर सकते हो और जितना चाहो उतना पेसा काम सकते हो। इस बिजनिस मेें आप खुद ही बॉस होते हो । आप के ऊपर कोई दबाब नही होता। इसमेंं आपको सफल टीम के साथ काम करनें का मौका मिलता हैै जो हमें बेहतर भविष्य बनानें मेें मदद करती हैै। इस काम आपके हित के अलावा लोगों के हित भी जुडे होते हैं। आप लोगों की सिखाते हो कि कैसे पैसे की बचत करके एक सही निवेश किया जाऐ।
LIC ऐजेन्ट बनने के क्या गुण होने चाहिये
एल आईसी ऐजेन्ट को एक आर्कषक स्वभाव व साफ सुथरी छवि का होना चाहिये। वही ईमानदार व अपनी बात पर अटल होना चाहिये। LIC ऐजेन्ट में बात करनें की कुशलता होनी चाहिये जिससे वो ग्राहक को आसानी से समझा सके। इसे कोई भी व्यकित जैसे स्टूडेन्ट, शिक्षक, ग्रहणी आदि कर सकता है। एल आई सी ऐजेन्ट बननें के लिये आपके 12वीं पास होना जरूरी है।
कितनी होगी इकनम
एक एल आई सी ऐजेन्ट को एक पॉलिसी पर औसतन 35 प्रतिशत कमीशन मिलता है। उसके अलावा हर किश्त पर भी कुछ कमीशन मिलता है। आप चाहो जितनी पॉलिसी करा सकते हो। एक एक्टिव ऐजन्ट औसतन 50 से 60 हजार रूपये महीनें कमा लेता हैै। कुछ ऐजन्टस का इन्सेटिव तो लाखों में बनता है।
अगर आप भी एक सफल करियर बनाना चाहते हैं तो आप LIC ऐजेन्ट बनकर काम कर सकते हो। इसके लिये आप एलआईसी की अधिकारिक बेबसाइट पर जाकर ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हो। अगर अापको यह पोस्ट पसन्द आई हो तो आप हमें कमेन्ट बॉक्स मेें बता सकते हो।

COMMENTS