फारूक अब्बास । गार्मियों का सीजन शुरू होने वाला है। गर्मियों के साथ साथ भारत में टूरिज्म का सीजन शुरू हो जाता है। अगर आप इस मौके को भुना...
फारूक अब्बास। गार्मियों का सीजन शुरू होने वाला है। गर्मियों के साथ साथ भारत में टूरिज्म का सीजन शुरू हो जाता है। अगर आप इस मौके को भुनाना चाहते हो तो आप पर्यटन मित्र बनकर भारत सरकार से जुड सकते हो। पर्यटन मित्र बनकर आप हर महीनें 30 से 40 रूपये आसानी से कमा सकते हो।
मोदी सरकार की एक स्कीम हैं जिसमें देश के युवाओं का पर्यटक मित्र बनाया जाता है जिससे वो अच्छी कमाई कर सकेें। इसके अलावा सरकार का यह भी उद्देश्य है कि टूरिस्ट को कोई परेशानी न हो। आज हम इस स्कीम के बारें में पूरी जानकारी बता रहे हैं आप भी इस स्कीम से जुड कर लाभ उठा सकते हो।
ट्रैनिंग व भत्ता देगी सरकार
युवाओं को रोजगार के साथ साथ देशी विदेशी पर्यटकों का ख्याल रखते हुये मोदी सरकार नें यह स्कीम लॉच की है। इसके लिये सरकार पहले आपको ट्रैनिंग दिलवाऐंगी और 1000 रूपये का भत्ता भी देती है। यह ट्रैनिंग 10 दिनों की होती है जिसकी जिम्मेदारी इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म और ट्रैवल्स मैनेजमेन्ट को दी गई है। यह ट्रैनिंग हर उस शहर में कराई जाती है जहॉ टूरिस्ट स्पॉट है।
क्या है योग्यता
अगर आप भी पर्यटन मित्र बनना चाहते हैैं तो आप 12वीं पास होने चाहिये और आयु सीमा 18 से 28 साल होनी चाहिये। अगर आप कॉलेज गोइंग हैं तो आप के पास एनसीसी या एनएसएस में इनरोल होना जरूरी है साथ ही साथ प्रधानाचार्य से एनओसी भी होनी चाहिये।
किस तरह की होगी ट्रैनिंग
ट्रैनिंग में आपको भारतीय सोसाइटी व कल्चर के बारें में बताया जाऐगा। आपको भारतीय इतिहास की भी जानकारी दी जाऐगी। इसके अलावा टूरिस्ट के साथ कैसा बर्ताब किया जाऐ यह भी बताया जाऐगा।
कैसे होगी कमाई
ट्रैनिंग के बाद आईआईटीटीएम द्वारा आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाऐगा साथ ही आपकी जानकारी अपनी बेबसाइट पर भी डालेगी। इसके अलावा टूरिस्ट सेक्टर में काम करनें वाली कम्पनी व लीडर्स से आपका परिचय कराया जाऐगा । वो आपको प्लेसमेन्ट देंगी बदले मेें आपको अच्छी सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा सभी राज्यों को पर्यटन मित्रों की लिस्ट भेजी जाएगी। उस लिस्ट के अाधार पर सरकार आपको पर्यटन मित्र के तौर पर रख सकती है। जहॉ से आपको अच्छी कमाई हो सकती है।

COMMENTS