फारूक अब्बास । इण्टरनेट के इस युग में ब्लॉग और ब्लॉगर्स की संख्या काफी बढी है। ब्लॉगिंग आनलाइन इनकम का एक अच्छा स्त्रोत है। लेकिन ...
फारूक अब्बास। इण्टरनेट के इस युग में ब्लॉग और ब्लॉगर्स की संख्या काफी बढी है। ब्लॉगिंग आनलाइन इनकम का एक अच्छा स्त्रोत है। लेकिन अक्सर नऐ ब्लॉगर्स ब्लॉग तो बना लेते हैं लेकिन उसकी डिजाइयन को लेकर काफी कन्फ्यूज रहते हैं। आइये जानते हैं कि कैसे एक ब्लॉग को सही तरीके से डिजाइन करके आकर्षक बनाया जा सकता है।
ब्लॉग की डिजायइनिंग से ब्लाग की पोपूलरिटी पर काफी प्रभाव पडता है। इससे आपका ब्लॉग आकर्षक तो दिखता ही है साथ साथ विजीटर भी बढते हैैं। एक अच्छी टेम्पलेट आपके ब्लॉग को सफल बना सकती हैै। जानते हैं एक अच्छी टेम्पलेट से क्या क्या फायदे होते हैं।
1- टेम्पलेट अच्छा होने से विजीटर को एक अच्छा अनुभव होगा जिससे वो बार बार आपके ब्लॉग पर आऐंगे वहीं अगर आप का डिजायन परेशान करने वाला है तो फिर आपका कन्टेन्ट कितना भी बेहतर हो विजीटर आपके ब्लॉग पर कम ही आऐगा।
2- अच्छे टेम्पलेट व होने पर विजीटर ज्यादा देर तक रूकेंगे जिससे सर्च इंजन में आपकी रैकिंग हो जाऐगी। जिससे आपको और भी ज्यादा विजीटर मिलनें लगेंगे।
3- एक अच्छी डिजाइन रेस्पॉन्सिव होती है जो सभी डिवाइस जैसे मोबाइल, टेबलेट व डेस्कटॉप में उनके हिसाब से खुलती है जिससे विजीटर्स को ब्लॉग पढनें आसानी होती है।
4- एक अच्छे टेम्पलेट में सभी जरूरी ऑपशन दिये होते हैैं कोई भी ऑप्शन बाहर से लेने की आवश्यकता नही होती है।
कैसे करें आकर्षक टेम्पलेट डिजायन
आप दो तरीकों से टेम्पलेट डिजायन कर सकते हो जिसमें पहला विकल्प ब्लॉगर में जाकर कर सकते हो जो कि बेहद आसान होता हैै । दूसरा आप अलग से कोडिंग का इस्तेमाल कर सकते हो। कोडिंग वाले टेम्पलेट जयादा बेहतर होते हैं लेकिन उन्हे बनाना थोडा मुश्किल होता हैै। इसलिये आप इन्हे अलग से खरीद भी सकते हैैं या फिर फ्री में डाउनलोड भी कर सकते हैैं।
अगर आप अलग से टेम्पलेट लगाना चाहते हो तो यह बेहतर फैसला है। सीधे शब्दों में कहू तो ब्लॉगर के टेम्पलेट का इस्तेमाल नये लोग ही करते हैैं। अगर अाप डिजाइनिंग को लेकर सीरीयस हैं तो आप कोडिंग वाला टेम्पलेट ही इस्तेमाल करें। आप को यह टेम्पलेट इण्टरनेट पर मिल जाऐंगे। इनमें से कुछ टेम्पलेट फ्री होते हैं तो कुछ टेम्पलेट को पैसे देकर ही डाउनलोड किया जा सकता है। आप अपने हिसाब से पैसे देकर या फ्री वाले टेम्पलेट को डाउनलोड कर सकते हो।
किन चीजों का रखें ख्याल
एक अच्छा टेम्पलेट वही होता है जो एक आकर्षक लुुक के साथ साथ तकनीकि रूप से भी अच्छा हो। कई बार टेम्पलेट देखनें में अच्छे होते हैं लेकिन वास्तव मेें वो बेकार होते है। आप को टेम्पलेट का चयन करते हुये कई चीजों का ध्यान रखना होगा।
1- आपके टेम्पलेट का लुक आकर्षक होना चाहिये
2- आपका टेम्पलेट अलग अलग डिवाइस के लिये कम्पर्ट/रेस्पॉिन्सिबल होना चाहिये।
3- आपका टेम्पलेट लेटेस्ट डिजायन कया गया हो इण्टरनेट पर कई ऐसे टेम्पलेट भी मौजूद है जो कि काफी पुरानें हैं। कोशिश करें कि अपडेटेड टेम्पलेट का प्रयोग हो।
4- टेम्पलेट में सभी आवश्यक विजेट शामिल हो, अलग से कोई विजेट इस्तेमाल न करना पडे।

COMMENTS