फारूक अब्बास । आज के दौर में ऑनलाइन इनकम कौन नही करना चाहता। सब चाहते हैं कि एक ऑनलाइन इनकम का जरिया हो जिससे हम अपनी आमदनी बढा सकें। आज...
फारूक अब्बास। आज के दौर में ऑनलाइन इनकम कौन नही करना चाहता। सब चाहते हैं कि एक ऑनलाइन इनकम का जरिया हो जिससे हम अपनी आमदनी बढा सकें। आज हम आपको बतानें जा रहे हैं एक ऐसा तरीका जिससे आप ऑनलाइन ट्रैवलिंग कम्पनी YATRA.COM के लिये ऑनलाइन काम कर सकते हो। हर महीनें 50 हजार रूपये से ज्यादा कमा सकते हो। कमाई के साथ साथ आप को फ्री होलीडे पैकेेज भी मिलेगा। यानी कमाई के साथ साथ विदेशों में भी घूमनें को मौका। आइये जानते हैं विस्तार से।
अगर आप ट्रेवलिंग के बिजनिस में ज्यादा जानकारी नही रखते फिर भी ये बिजनिस करना चाहते हो तो कम्पनी आपको ट्रैनिंग भी देगी। उसके बाद आप आसानी से हजारों रूपये महीना कमा सकते हो।
क्या काम है व कितनी सैलरी होगी।
अगर आपको ट्रैवलिंग पसन्द है और आप ट्रैवलिंग को लेकर लोगों को सलाह भी देते हो तो आप यात्रा डॉट कॉम के लिये काम कर सकते हो। ट्रैवलिंग ऐजेन्सी यात्रा डॉट कॉम मेें आप हॉलिडे एडवाइजर के रूप में काम कर सकते हो। इस काम को करनें के लिये आपके पास लेपटॉप और फोन होना चाहिये और आप ये काम अपने घर से कर सकते हो। हॉलिडे एडवाइजर के रूप मेें काम करनें पर आप को 25 हजार से 50 हजार रूपये प्रतिमाह की इनकम आसनी से हो जाऐगी।
कैसे करना होगा काम
इस काम में आपको अपनें लेपटॉप और फोन का इस्तेमाल करके कम्पनी के हॉलिडे प्लान बेचने हैं। इसके लिये आपको कॉन्टेक्टस ढूढनें की भी जरूरत नही पडती है। सिर्फ अपनी ट्रैवलिंग एडवाइस को शानदार तरीके से पेश करनें से ही आपको सफलता मिल जाऐगी। काम शुरू करनें से पहले कम्पनी आपको ट्रैनिंग देती हैै समय समय पर आपको बेहतर काम करनें के तरीके भी सिखाती हैै
यहॉ आपको कोई हार्ड कोर सेल नही करनी हैं। जितनें ज्यादा पैकेज आप बेच लेंगे आपको उतना ज्यादा कमीशन मिलेगा। यहॉ पैकेज सेल करनें को कोई टारगेट भी नही हैं। इसमें कम्पनी कमीशन के अलावा आपाके समय समय पर अवार्ड व रिवार्ड भी देती है। इसके अलावा फैमिली पैकेज भी आपको मिलता है। इसमें फोरेन हॉलिडे पैकेज भी आपको मिलते हैैं। जितने ज्यादा पैकेज आप सेल कर पाओगे उतने ज्यादा वाउचर्स भी आपको मिलते रहेंगे।
कौन कौन आवेदन कर सकता हैै
इस पोस्ट के लिये हाउस वाइफ से लेकर कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है। यह पोस्ट खास कर स्टूडेन्ट्स के लिये हैैं जो किसी कोर्स की तैयारी कर रहे हैैं। ऐजेन्सी की बेबसाइट के मुताबिक फुल टाइम काम करें बाले लोग इस के लिये अप्लाई नही कर सकते।
शैक्षिक योग्यता
यात्रा डॉट कॉम से हालिडे एडवाइजर के रूप में जुडनें के लिये किसी खास डिग्री की जरूरत नही हैैं। बस आपका कम्यूनिकेशन स्किल बेहतर होना चाहिये ।
हॉलिडे एडवाइजर बननें के लिये आप सीधे YATRA.COM की बेबाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिये साइट पर आपको एक फार्म भरना होगा। इसके बाद कम्पनी खुद सामनें से आपको फोन करेगी और घर से ही काम करनें का मौका देगी। आप सीधे यहॉ क्लिक करके भी आवदेन कर सकते हैं।
COMMENTS