फारूक अब्बास । इण्टरनेट का दायरा जैसे जैसे बढता जा रहा है वैसे ऑनलाइन इनकम के तरीके भी बढतें जा रहे हैैं। आज हम आपको बतानें वाले हैैं कि...
फारूक अब्बास। इण्टरनेट का दायरा जैसे जैसे बढता जा रहा है वैसे ऑनलाइन इनकम के तरीके भी बढतें जा रहे हैैं। आज हम आपको बतानें वाले हैैं कि कैसे आप ऑनलाइन ब्लॉग लिख कर पैसे कमा सकते हो। आजकल यह काम प्रचलन में हैं और नऐ नएे लोग यहॉ से लाखों रूपये महीने कमा रहे हैं।
अगर आप में लेखन कौशल अच्छा है तो आप ऑनलाइन लिख सकते है। आप किसी भी विषय जैसे:- टेक्नीकल नॉलेज, न्यूज, हास्य, व्यंग, मोटीवेशनल, स्पोर्टस आदि सभी विषय पर लिख सकते हो। आप की जिस विषय मेें रूचि है तो आप उसी विषय पर लिख सकते हो।
लिखनें के लिये आप अपनी बेबसाइट या ब्लॉग का सहारा ले सकते हो। इसके लिये आप को एक ब्लॉग तैयार करना या करवाना होगा। जिसे आप स्वंंय या किसी डिजायनर से तैयार करवा सकते हो। ब्लॉग तैयार होनें के बाद आप लिख सकते हो। अगर आप के अन्दर एक अच्छा लेखक छुपा है तो आप अपने आर्टीकल के जरिये लाखों रूपये महीनें कमा सकते हैैं। कैसे बनाऐं ब्लाॅॅग
आप बिना किसी निवेश के गूूगल की सर्विस ब्लॉगर पर फ्री में ब्लाॅग बना व डिजाइन कर सकते हो। यह एक दम फ्री हैै और आसान भी । लेकिन अगर आप को तकनीकि समझ नही हैं या फिर आप एक प्रोफेशनल ब्लॉग बनाना चाहते हो तो आप किसी प्रोफेशनल डिजाइनर का सहारा भी ले सकते हो। जो कि आपको 5000 रूपये से 10 हजार रूपये के अन्दर एक अच्छा ब्लॉग बना कर दे सकते हैं।
कैसे कमा सकते हैं पैसे
ब्लॉग बनानें के बाद आपको उस पर अच्छे अच्छे आर्टिकल्स लिखनें होगें और अपने ब्लाॅॅग का सोशल मीडिया में प्रमोशन करना होगा। आप का ब्लॅाग पर जब अच्छे खासे पाठक आनें लगें तो आप गूगल एडसेन्स के लिये अप्लाई कर सकते हैं। यदि गूगल आपको अप्रूवल नही देता है तो आप किसी अन्य एडवर्डटाइजिंग कम्पनी से कॉन्टेक्ट कर सकते हो। एक बार अप्रूवल मिलनें के बाद आप अपनें ब्लॉग पर विज्ञापन लगा सकते हो। आपको पास जितनें ज्यादा पाठक होंंगे आपकी उतनी इनकम होगी। आप सीधे किसी कम्पनी से विज्ञापन ले सकते हो।
आप एडवर्डटाइजिंग के अलावा किसी खास कम्पनी के प्रोडक्ट का रिव्यू के बदले पैसे ले सकते हैं। इसके अलावा किसी भी कम्पनी के एफिलियेट प्रोग्राम से जुुड कर लाखों रूपये महीना कमा सकते हैैं। अगर आप एक अच्छे ब्लॉगर हैं तो आप पैसे के साथ साथ नाम भी कमा सकते हो।
ब्लॉगर बननें के लिये आपके पास 3 चीजें होना जरूरी हैं
1- कम्प्यूटर
2- इण्टरनेट कनेक्शन
3- किसी विषय में कौशलता
ब्लाॅॅगर बननें से पूर्व आपको सही विषय का चयन करना जरूरी हैैं। आप ऐसे विषय पर लिख सकते हो जिस विषय मेें आप माहिर हो। मान लीजिये आपको क्रिकेट की जानकारी है तो आप क्रिकेट के ऊपर लिख सकते हो। अगर आप मोबाइल फोन में रूचि रखते हो तो आप एक ऐसा ब्लॉग भी बना सकते हो जिसमें मोबाइल से जुुडे नऐ नऐ अपडेट आते रहेें। आप कहानियॉ, गजल या कविताऐं लिखते हो ताे फिर ऐसा ब्लॉग बना सकते हैं जिसमें कहानिया या गजलें लिखी हों।
सफल ब्लॉगर बननें के लिये सिर्फ लेखन कला में माहिर होना ही जरूरी नही हैं साथ साथ मार्केटिंंग भी आना जरूरी है। जैैसे कोई फिल्म जब लॉच होती हैै तो वो कितनी भी अच्छी हो अगर उसका ठीक तरह से प्रमोशन न हो तो वो फिल्म फ्लाॅॅप हो जाती है। और एक खराब फिल्म भी प्रमोशन व मार्केटिंग की बदौलत सुपर हिट साबित होती है। ठीक वैेसे भी एक लेखक तब ही सफल हो पाता है जब वो अपनी किताब या ब्लॉग का प्रमोशन करे। बिना प्रमोशन के उसकी किताब या ब्लॉग को कोई नही पढता फिर चाहें वो कितना अच्छा क्यों न लिखे। इसलिये ब्लॉग की मार्केटिंग करना भी जरूरी होता हैै। शुरूआत में आप फेसबुक, व्हाटस एप टिवटर के जरिये खुद ही अपने ब्लॉग को प्रमोट कर सकते हो। जब बाद में आपको एक अच्छी इनकम आनें लगे तो किसी प्रोफेशनल मार्केटिग कम्पनी को हायर कर सकते हो।
अगर बात लेखन की करें तो आप एक अच्छे लेखक हो फिर भी आप अगर आप नियमित आर्टीकल या ब्लॉग नही लिखते हो तो आपके सफल होनें के चॉन्स बहुत कम हैैं। आपनें एक कहावत सुनी होगी कि जो दिखता है वो ही बिकता है। यानी आप अगर आप लगातार लिखते रहते हो तो आप और आप का ब्लॉग नियमित लोगों की नजर में बना रहेगा। लेकिन अगर आप एक पोस्ट लिखते हो फिर बीच मेें गायब हो जाते हो तो लोग आपको और आपके ब्लॉग को भूल जाते हैं। यह ठीक वैसे ही होता है जैसे अगर कोई एक्टर कितनी भी अच्छी फिल्म कर ले लेकिन अगर वो एक फिल्म करके छोड दे तो लोग उसे भूल जाते हैैं। ठीक वैसे ही अगर आप नियमित पोटिंग नही करते हो तो लोग आपके ब्लॉग पर आना छोड देंगे।
COMMENTS