फारूक अब्बास । दोस्तो आज के दौर में हर कोई पैसे कमाना चाहता है। हर कोई करोडपति बनना चाहता हैं। आज हम आपको ऐसा तरीका बतानें जा रहेे हैं ज...
फारूक अब्बास। दोस्तो आज के दौर में हर कोई पैसे कमाना चाहता है। हर कोई करोडपति बनना चाहता हैं। आज हम आपको ऐसा तरीका बतानें जा रहेे हैं जिससे आप बहुत ही आसानी से करोडपति बन सकते हैं। आज हम किसी बिजनिस के बारें मेें बात नही कर रहे आज हम बात कर रहे हैं निवेश के तरीकों पर।
करोडपति बननें का कोई शॉर्टकट नही हैं। अगर सिस्टेमेटिक तरीके से काम किया जाए तो करोडपति बनना मुश्किल नही हैैं। वारेन वफे नें 11 साल की उम्र से ही निवेश करना शुरू कर दिया था। आज वो सबसे अमीर व्यक्ति हैं। क्या आप जानते हैं कि आप हर दिन केवल 30 रूपये जमा करके भी करोडपति बन सकते हैंं जानिये कैसें।
1- यदि आप की उम्र 20 साल है तो आप SIP (Systematic Investment Plan) मेें 30 रूपये रोजाना निवेश करते हैं तो आप 40 साल मेें करोडपति बन जाओगे। यानी 60 साल की उम्र में आपको पैसों की कोई किल्लत नही होगी। यानी आप हर महीने 900 रूपये महीनें इनवेस्ट करके 12.5 % की दर से रिर्टन मिलेगा। और आप 49 साल तक निवेश करके आसानी से करोडपति बन सकते हो। अगर आप 20 साल से ज्यादा हो तो परेशान होने की जरूरत नही हैं । अगर अाप 30 साल के हो तो आपको 1 करोड का टार्गेट पूरा करनें के लिये आप को 30 रूपये के बजाय 95 रूपये रोजाना का निवेश करना होगा।
2- अगर आप को 40 साल का समय ज्यादा लग रहा है तो आप ज्यादा निवेश करके कम समय के लिये भी निवेश कर सकते हो। 35 साल के लिये आप म्युचुअल फण्ड में डिविडेन्ट रेनवेस्ट में इन्वेस्ट करते हैैं तो आप को 15% का रिर्टन रेट मिलेगा। डिविडेन्ट रेनवेस्ट मेें निवेश करनें पर जो भी डिविडेन्ट यानी लाभांश मिलता है उसे आप दोबारा से निवेश कर सकते हो। ऐसे मेें निवेश की जाने वाली राशि में लगातार बढोत्तरी होती हैै
3- हर महीनें आप 5500 रूपये की आरडी भी जमा करके भी करोडपति बन सकते हैं। इसके लिये आपको बैाक में RD खाता खुलवाना होगा। यदि आपको 9 प्रतिशत ब्याज भी मिला तो आप 30 साल मेें करोडपति बन जाओगे। अगर आप RD के जरिये कम समय मेंं करोडपति बनना चाहते हैं तो आप आसानी से बन सकते हो। आपको 25 साल में करोडपति बननें के लिये 9000 रूपये प्रतिमाह जमा करने होंगे। वही 20, 15, 10 साल के िलिये क्रमश: 15000 , 26400 व 51500 रूपये प्रतिमाह जाम करनें होंगे।
COMMENTS