फारूक अब्बास । फोटोग्राफी एक पैशन है जिसे प्रोफेशन बनाकर हजारों रूपये कमाऐे जा सकते हैं। फोटोग्राफी एक मात्र ऐसा विषय है जिसमें शब्दों क...
फारूक अब्बास। फोटोग्राफी एक पैशन है जिसे प्रोफेशन बनाकर हजारों रूपये कमाऐे जा सकते हैं। फोटोग्राफी एक मात्र ऐसा विषय है जिसमें शब्दों की जरूरत नही होती। ठीक ही कहा जाता है एक फोटो 10 हजार शब्दों के बराबर होती हैै आज हम आपको बतानें जा रहे है कि कैसे आप एक अच्छे फोटोग्राफर बनकर हजारों रूपये कमा सकते हो।
फोटोग्राफी के कई कार्य क्षेत्र होते हैं। जैसे कि समाचार पत्र-पत्रिकाओं के लिये फोटोग्राफी, न्यूज चैनल के लिये फोटोग्राफी, फैशन फोटोग्राफी, स्टूडियो फोटोग्राफी, कॉमर्शियल फोटोग्राफी या वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी आदि। एक अच्छी फोटोग्राफर के लिये क्रिऐटिविटी होना जरूरी हैै इनोवेटिव आइडिया व क्रियेटिविटी के सहारे आप फोटोग्राफी में एक अच्छा करियर बना सकते हैं। फोटाग्राफी के करियर में आपको जगह जगह घूमनें का मौका मिलता है। आप खुद का फोटो स्टूडियो भी तैयार कर सकते हो जिसके लिये सरकार भी आपको लोन देती हैै आप किसी भी विज्ञापन ऐजेन्सी या गारमेन्ट कम्पनी के लिये काम कर सकते हो।
फोटोग्राफी वैसे तो सीखनें का विषय नही हैैं यह अन्दर से आता है। लेकिन अगर अाप एक सफल फोटोग्राफर बनना चाहते हो तो आपको कुुछ तकनीकि बारीकियॉ सीख सकते हो। आप फोटोग्राफी मेें 12वीं के बाद कोर्स कर सकते हो। जिसे आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट संस्थान से फोटोग्राफी का कोर्स कर सकते हो।
शुरूआत में आप लगभग 10 हजार से 15000 रूपये प्रतिमाह कमा सकते हो। अनुभव हो जानें के बाद आप 50000 रूपये महीनें भी कमा सकते हो। इसके अलावा खुद का फोटो स्टूडियों खोलकर लाखों रूपये महीना भी कमा सकते हो।
COMMENTS