फारूक अब्बास । भारत में जैसे जैसे इण्टरनेट पैर पसार रहा है वैसे ही ऑनलाइन इनकम के नये नये जरिये सामनें आ रहे हैैं। आज हम आपको एक ऐसा ही ...
फारूक अब्बास। भारत में जैसे जैसे इण्टरनेट पैर पसार रहा है वैसे ही ऑनलाइन इनकम के नये नये जरिये सामनें आ रहे हैैं। आज हम आपको एक ऐसा ही ऑनलाइन पैसा कमानें का तरीका बतानें जा रहे हैं िजिसमें आप ऑनलाइन टयूटशन देेकर पैसे कमा सकते हो। आइये जानते हैं विस्तार सेे
ऑनलाइन टयूशन पढानें के लिये आपके पास कुछ चीजों की जरूरत पडेगी जैसे एक वीडियो चैट की सुविधा वाला कम्पयूटर व एक अच्छी स्पीड वाला इण्टरनेट कनेक्शन आदि। इसके लिये आप खुद का बेब पोर्टल होना चाहिये या फिर आप किसी बेबसाइट के बेबपोर्टल पर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हो।Wiziq
Wiziq ऑनलाइन टयूशन के मामलें एक जाना माना ब्राॅॅण्ड हैं। इसका हेड ऑफिस गुडगॉव में हैं। यह बेबसाइट पढनें और पढानें दोनों के ऑप्शन हैं।
Tutor India
इस बेसबाइट पर जाकर भी आप ऑनलाइन टयूटर के लिये आवेदन कर सकते हैं। वहॉ पर आपको How to Teach के ऑप्शन पर जाकर सारी जानकारी मिल जाऐगी।
Tutercity.in
यह बेबसाइट भी आपको ऑनलाइन टयूशन पढानें का काम देती है। इसके लिये आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। या फिर ऑनलाइन चैट में जाकर आपको अपनी डिटेल छोडनी होगी। इसके बाद कम्पनी आपको कॉल कर लेगी।
Tutorsweb.com
इस बेबसाइट पर रजिस्टर करनें के बाद आपको डेमाे क्लास देनी होती हैै डेमो क्लास मेें पास होने के बाद ही आपको फाइनल परमशिन मिलेगी।
दोस्तो इस आधुनिक युग मेें ऑनलाइन टयूशन दे करके आप आसानी से 500 से 1000 रूपये घण्टे कमा सकते हैं। इसके लिये आपकी अंग्रेजी व कम्यूनिकेशन स्किल अच्छा होना चाहिये। इसके अलावा अगर आप एक अच्छे टीचर हैं तो आप 50 हजार से 1 लाख रूपये महीने तक कमा सकते हो।
COMMENTS