फारूक अब्बास । भारत में डॉलर की बढती कीमत की वजह से लोगों के अन्दर इच्छा रहती है कि काश वो रूपये की जगह डॉलर में कमा पाते। भारत में मौज...
फारूक अब्बास। भारत में डॉलर की बढती कीमत की वजह से लोगों के अन्दर इच्छा रहती है कि काश वो रूपये की जगह डॉलर में कमा पाते। भारत में मौजूदा मार्केट में एक डॉलर की कीमत 68 रूपये है। आज हम आपको बतानें जा रहे हैं एक एेसी बेबसाइट के बारें में जिसमें काम करके आप महीनें 2000 से 5000 डाॅलर तक कमा सकते हो यानी एक महीनें मेें 3.5 लाख रूपये।
आज की पोस्ट मेें हम आपको बतानें जा रहे हैैं कि आप ऑनलाइन इनकम करके डॉलर मेें इनकम कर सकते हो। दोस्तो डाॅलर मेें इनकम करना कोई बडी बात नही हैैं सिर्फ आपके पास सही मार्गदर्शन व थोडी सी अंग्रेजी की जानकारी होनी चाहिये। ऑनलाइन इनकम करनें के लिये आपके पास कम्पयूटर व इण्टरनेट होना जरूरी है। हम आज आपको बतानें जा रहे हैं FREELANCER.IN के बारे में यह बेबसाइट आपको काम करनें के बदले लाखों रूपये महीनें कमानें का मौका देती हैै। आइये जानते हैं आप फ्रीलॉन्सर के साथ मिलकर कौन से काम करके पैसे कमा सकते हो। यह बेबसाइट आपको काम करनें के
लिये अच्छे पैसे देती हैैग्राफिक या लोगो डिजाइनर
अगर अाप को डिजायनिंग में रूचि है और आप लोगो डिजाइन करना जानते हैैं तो आप ऑनलाइन लोगो डिजाइन कर सकते हैं। बहुत सी बेबसाइट जैसे FREELANCER, FIVERR आपको यह काम करनें का मौका देती हैैं। अमूमन आपको एक लोगो डिजायन करनें की 20 डॉलर तक मिलते हैैं। अगर आप एक लोगो रोज डिजायन करते हो तो आपको महीनें में 600 डॉलर यानी करीब 40 हजार रूपये महीनें की इनकम होगी।
बेब प्रोग्रामर
आप इण्टरनेट पर खुद को बेब प्रोग्रामर के रूप मेें भी स्थापित कर सकते हो। इस काम के लिये आप FREELANCER बेबसाइट की मदद ले सकते हो। इस काम में आप को किसी भी क्लाइण्ट से सम्पर्क करके उसके लिये प्रोग्रामिंग करनी होगी। आप बेब प्रोग्रामर के रूप में काम करके एक महीनें मेें लगभग 4000 डॉलर तक कमा सकते हो। जिनकी वैल्यू भारत में करीब 2.7 लाख रूपये के बराबर होती है।
कन्टेन्ट राइटिंग
अगर अाप एक अच्छे राइटर हैैं और ब्लॉगिंग के झंझट में नही पढना चाहते तो आप FREELANCER के जरिये दूसरे लोगों के ब्लॉग पर लिख सकते हो। एक अच्छे लेखक को यहॉ मुॅह मॉगी कीमत मिल जाती है। लेकिन अगर अाप ने लेखन में शुरूआत की है तो भी आप इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैैं। अमूमन यहॉ पर आपको प्रति 5 शब्द के लिये 1 डॉलर मिल जाता हैै यानी आप यहॉ से रोजाना 250 शब्दों के कन्टेेट लिखकर महीनें मेें 2000 डॉलर तक कमा सकते हो। जिनकी वैल्यू 1.5 लाख भारतीय रूपयों के बराबर होती है।
डेटा एण्ट्री
FREELANCER बेबसाइट के जरिये आप डेटा एण्ट्री का काम भी कर सकते हो। यह काम वो लोग भी कर सकते हैं जिनकी पास स्किल की कमी है और अंग्रेजी मे कमजोर हैं। इसके लिये अापको FREELANCER.IN पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। डेटा ऐण्ट्री से आप महीनें के 1200 डॉलर कमा सकते हो जोकि करीब 80000 रूपये के बराबर होते हैं।
ट्रॉन्सलेटर
अगर अापकी अंग्रेजी के साथ साथ किसी अन्य भाषा पर भी अच्छी पकड है तो आप इस काम को कर सकते हैं। आपको इस बेबसाइट पर हजारो ऐसे काम मिल जाऐगे जिसे ट्राॅॅन्सलेट करनें पर आपको अच्छे रूपये मिल जाती हैैं। यह काम करके आप महीनें में 2500 डॉलर तक अासानी से कमा सकते हो जिनकी वैल्यू करीब 170000 रूपये के बराबर होती है।
यह भी पढें :-

COMMENTS