फारूक अब्बास । इण्डिया पोस्ट नें अपना पेमेन्ट बैंंक लॉच कर दिया है। अब पोस्ट ऑफिस से आपको नई सेवाऐं मिलना शुरू हो जाऐंगी। इसके अलावा अ...
फारूक अब्बास। इण्डिया पोस्ट नें अपना पेमेन्ट बैंंक लॉच कर दिया है। अब पोस्ट ऑफिस से आपको नई सेवाऐं मिलना शुरू हो जाऐंगी। इसके अलावा अब आपको सेविंग खाते पर ज्यादा ब्याज भी मिलेेेगा। इसके अलावा कई सर्विसेज फ्री मेें लेेेना का मौका है।
इण्डिया पोस्ट नें अपने पमेन्ट बैंक को पायलट के तौर पर रॉची और रायपुर में शुरू किया हैै सितम्बर 2017 तक देश के हर श्ाहर मेें ये ब्रॉच खोली जाऐंगी। बैंक के सीईओ एपी सिंह के अनुसार सितम्बर 2017 तक कुल 650 ब्रॉच खोली जाऐंगी।
इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक ने 3 तरह के सेविंग अकाउण्ट लॉच किये हैं जो सफल, सुगम और सरल कैटैगरी मेें हैं। इन तीनों अकाउण्ट को खोलनें के लिये आपको केवल 100 रूपये खर्च करनें होंगे। खास बात यह है कि इनमें न्यूनतम बैंलेन्स रखनें की लिमिट नही हैैं।
फिलहाल पोस्ट ऑफिस और बैंक दोनो ही सेविंग अकाउण्ट पर 4 % ब्याज दर देते हैैं। लेकिन इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक की तीनो खातों में आपको 5.5 % की ब्याज दर मिलेगी। सरल में अधिकतम 50 हजार रूपये व बाकी दोनों अकाउण्ट में आप 1 लाख रूपये अधिकतम रख सकते हो।
पोस्टल बैंक की नई सर्विस से आप घर बैठे ही पैसे निकाल व जमा कर सकते हैंं। इसके लिये आपको 15 से 35 रूपये खर्च करनें होंगे । उसके बाद बैंंक से जुडा अधिकारी आप घर पहुॅचेगा। इसके अलावा आपको फ्री एटीएम कार्ड व फ्री एसएमएस अलर्ट फ्री दिये जाऐंगे।
COMMENTS