फारूक अब्बास । दोस्तो अगर अाप अपना नया ब्लॉग बनाने जा रहे हो तो जरा ध्यान दीजिये। यह पोस्ट उन्ही ब्लॉगर्स के लिये है जो अपना नय...
फारूक अब्बास। दोस्तो अगर अाप अपना नया ब्लॉग बनाने जा रहे हो तो जरा ध्यान दीजिये। यह पोस्ट उन्ही ब्लॉगर्स के लिये है जो अपना नया ब्लॉग बना रहे हैं। या अपने ब्लॉग में बदलाव करनें जा रहे हैं। दोस्तो अगर आप पूरी तरह से ब्लॉगिंग में अाये हो और अपना अौर अपने ब्लॉग का एक खास मुकाम बनाना चाहते हो तो अापको कुछ बुनियादी बातों को ध्यान में रखकर ब्लॉग बनाना पडेगा। अगर आपकी श्ाुरूआत अच्छी और बेहतर ढंग से होगी तो आपका ब्लॉग उतना ही प्रसिध्द होगा। इसलिये ब्लॉग बनानें से पूर्व इन बातों पर गौर कीजिये और अपने ब्लॉग की श्ाुरूआत बेहतर ढंग से कीजिये। इस पोस्ट को पूरा पढिये । नऐ ब्लॉगर्स के लिये इसमें कुछ खास बुनियादी बातें दी गई हैं जिन्हे पढना जरूरी हैै
2. सही प्लेटफार्म का इस्तेमाल करें:- ब्लॉग बनानें से पूर्व सही प्लेटफार्म का चयन जरूर करें अपने हिसाब से आप ब्लॉगर या वर्डप्रेस में से किसी भी प्लेटफार्म का चयन कर सकते हो। दोनों ही प्लेटफार्म बढियॉ हैं। आप अपनी क्षमता व जरूरतों के हिसाब से कोई भी प्लेटफॉर्म चुन सकते हो। फिर भी अगर आप ब्लॉगिंग पर ज्यादा पैसे खर्च करनें की स्थिति में नही हैैं तो आप ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बना सकते हो और बाद में वर्डप्रेस पर भी शिफ्ट हो सकते हो।
3- सही एवं पूर्ण रूप से डिजायन करें:- अपने ब्लॉग को पूर्ण एवं सही रूप से डिजाइन करें। आज की मॉग को देखते हुये आवश्यक विजेट जैसे फॉलोवर, ईमेल सबस्क्राइबर जरूर लगायें। हमेशा सही टेम्पलेट का चयन करें। आप किसी प्रोफेशनल डिजाइनर से भी ब्लॉग को डिजायन करा सकते हो। डिजाइनिंग में जल्दीबाजी न करें। सही दिमाग से सोच समझकर डिजाइनिंग करें। क्योंकि एक सफल ब्लॉग के लिये अच्छी डिजाइनिंग की जरूरत होती है।
यह भी पढें :- ब्लॉग बना कर के कमाऐं लाखों रूपये महीनें
यह भी पढें :- ब्लॉग बना कर के कमाऐं लाखों रूपये महीनें
4- सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी रहे सक्रिय:- यदि आप ब्लॉग बना रहे हो तो सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे यूटयूब, फेसबुक, टिवटर भी अपने ब्लॉग के नाम से अकाउण्ट बनाऐं एवं नियमित संचालित करते रहें। इससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक मिलेगा। और पाठक आप से सीधे जुडे रहेंगे। आप को अपने नियमित पोस्ट के बारे मेें सोशल मीिडिया के जरिये लोगों को बताना हैैं। इससे सीधे आपके ब्लॉग के ट्रैफिक पर प्रभाव पढेगा और आप कम समय में एक अच्छे ट्रैफिक वाले ब्लॉग के मालिक बन जाओगे।
5- एण्ड्रायड एप्लीकेशन भी जरूरी है:- आज का दौर एण्ड्रायड का दौर है इसलिये आपके ब्लॉग का एक एण्ड्रायड एप्लीकेशन होना बहुत जरूरी है। आप अपने ब्लॉग का एण्ड्रायड एप्पलीकेशन फ्री में भी बना सकते हो। जिसके लिये किसी खास जानकारी की आवश्यकता नही होती। आप किसी भ्ाी प्रोफेशनल डवलपर से भी अपना एप बनबा सकते हो। पर इसके लिये आपको थोडा सा खर्चा करना पड सकता है।
एक बेहतर ब्लॉग की शुरूआत करनें के िलिये जरूरी है बुनियादी बातों पर ध्यान देना। यदि आप ब्लॉग को शुरूआती दौर से ही सही तरीके से लेकर चलोगे तो आप जल्द ही एक अच्छे ब्लॉग के मालिक बन जाओगे। दोस्तो अापको हमारे ब्लॉग की यह पोस्ट कैसी लगी कमेन्ट करके हमें अवश्य बताऐं। अगर आपको ब्लॉगिंग को लेकर कोई समस्या है तो भी कमेंन्ट बॉक्स में लिख दें हम शीघ्र ही उसे हल करनें की कोशिश करेंगे

COMMENTS