फारूक अब्बास । ब्लॉगिंग से कमाई को लेकर ज्यादातर लोगों मेें भ्रम रहता है। लोगों के मन मेें सवाल रहते हैं कि अाखिर कैसे ब्लॉगिंग से कमा...
फारूक अब्बास। ब्लॉगिंग से कमाई को लेकर ज्यादातर लोगों मेें भ्रम रहता है। लोगों के मन मेें सवाल रहते हैं कि अाखिर कैसे ब्लॉगिंग से कमाई की जा सकती है और कोई क्यों हमें कुछ भी लिखनें के पैसे देता हैै। हम आपको बतानें जा रहे हैं ब्लॉगिंग से कमाई करनें के तरीकों के बारें में। आइये जानते हैं विस्तार से ।
ब्लॉग से कमाई कितनें तरीकों से होती है।
बहुत से लोग समझते हैं कि ब्लॉग से सिर्फ गूगल एडसेन्स के द्वारा ही कमाई की जा सकती है। इसके अलावा नही। लेकिन यह लोगों का भ्रम है। दरअसल ब्लॉग से गूगल एडसेन्स के बिना भी लाखों रूपये कमाये जा सकते हैं। गूगल एडसेन्स ब्लॉगिंग से कमाई करने का सबसे आसान तरीका हैै लेकिन एकमात्र नही। ज्यादातर लोगों को भ्रम रहता है कि गूगल एडसेन्स के अलावा कोई और तरीका नही है ब्लाॅॅगिंग से पैसे कमानें का। कुछ लोग सोचते हैं कि गूगल एडसेन्स जितना पैसा ब्लॉगिंग मेें किसी और तरीके से नही कमाया जा सकता। हॉलाकिं ऐसा नही हैं। लोग एडसेन्स के अलावा भी अन्य विकल्पों से अच्छा खासा पैसे कमा रहे हैैं। आइये जाानते हैं कि कौन से एेसे तरीके हैं जिनसे ब्लॉग से कमाई की जा सकती है।यह भी पढें:- कैसे करें एक बेहतर ब्लॉग की शुरूआत
1- गूूगल एडसेन्स से
यह गूगल की एक विज्ञापन ऐजेन्सी हैै जो आपके ब्लॉग पर विज्ञापन लगाती है और आपको विज्ञापन दिखानें का पैसा देती हैै। इसका सीधा से फण्डा है कि आपके ब्लॉग पर जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा। अब सबाल यह उठता है कि यह हमें पैसे क्यों और कैसे देती है। दरअसल गूगल की ही एक और सर्विस है जिसका नाम है GOOGLE ADWORDS. गूगल एडवर्ड विज्ञापनदाताओं से विज्ञापन इकटठा करती हैै अाैर उनसे मोटा पैसा लेती हैै फिर वही विज्ञापन GOOGLE ADSENSE के जरिये विभिन्न ब्लॉग और बेबसाइटस पर दिखाती हैै और विज्ञापनदाताओं द्वारा दिये गये पैसों मेे कुछ हिस्सा उन ब्लॉग्स या बेबसाइट के मालिकों को दे देती हैै। गूगल एडसेन्स एक आसान तरीका है। जिसका अप्रूवल मिलनें के बाद आप टेन्शन फ्री हो जाते हो। इसके बाद आपको सिर्फ अपनें ब्लॉग के कन्टेन्ट पर ध्यान देना होता है। आपकी इनकम का हिसाब किताब गूगल एडसेन्स रखता हैै। न तो आपको विज्ञापन दाताओं से कोई मतलब और न ही पैसों सेे। आपको मतलब है तो सिर्फ अपने ब्लॉग के कन्टेन्ट और ट्रैफिक सेे
2- निजी ताैर पर विज्ञापन लगानें से
आप गूगल एडसेन्स के अलावा सीधे विज्ञापनदाताओं से सम्पर्क करके विज्ञापन लगा सकते हो। इसमें आपको गूगल एडसेन्स से ज्यादा इनकम होती है। आपको सीधे विज्ञापनदाताओं से कॉन्टेक्ट करना होगा। आप सीधें साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक या वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट बेस पर उनसे पैसे ले सकते हो। लेकिन इसमें आपको विज्ञापनदाताओं का ढूढना होगा। उन्हें अपने ब्लॉग के ट्रैफिक के बारें मेें बताना होगा। यह गूगल एडसेन्स की अपेक्षा थोडा कठिन हैैं। लेकिन अगर आपके पास अच्छा ट्रैैफिक है तो आप गूगल एडसेन्स से भी ज्यादा पैसे कमा सकते हो।
3- पेड कन्टेन्ट लिख कर
बहुत से ब्लॉगर किसी खास प्रोडक्ट या सर्विस के बारें मेें पेड कन्टेण्ट लिखतें हैं। आप भी अगर एक अच्छे ब्लॉगर के रूप मेें उभर कर सामनें आते हो तो आप को पेड कन्टेण्ट के ढेरो आॅफर मिल जाऐगें। इसमें आप अपनी मर्जी के हिसाब से पेड कन्टेण्ट लिख सकते हो। आप महीनें में जितने चाहो उनते कन्टेंंट लिख सकते हो और जितना चाहो उतना पैसा कमा सकते हो।
आप किसी भी कम्पनी के एफिलियेट प्रोग्राम से जुुडकर पैसा कमा सकते हो। मार्केट में कई ऐसे कम्पनियॉ है जिन्होनें एफिलियेट प्रोग्राम चला रखे हैैं। इनमें FLIPKART, AMAZON, SNAPDEAL जैसी ई कॉमर्स कम्पनियॉ प्रमुख हैं। इनके एफिलियेट प्रोग्राम में जुड कर आपको इनके प्रोडक्ट के बारें में अपने ब्लॉग पर बता कर उसकी सेेल करवानी होती है। आपको प्रति प्रोडक्ट की सेेल पर कमीशन मिलती हैै जोकि प्रोडक्ट की कीमत पर निर्भर करती हैै
5- अन्य विज्ञापन ऐजेन्सियाेें के साथ काम करके
अगर आप को किसी कारणवश गूगल एडसेन्स का अप्रूवल नही मिलता है तो आप किसी अन्य विज्ञापन ऐजेन्सी से भी सम्पर्क कर सकते हो। ऐसी कई कम्पनियॉ है जो गूगल एडसेन्स की तरह काम करती हैैं। कुछ कम्पनियॉ गूगल एडसेन्स से भी ज्यादा पैसे देती है और कुछ कम। लेकिन इनके काम करनें का तरीका लगभग एक समान ही होता हैै।
अन्य सम्बन्धित पोस्ट:-
1- ब्लाॅॅग लिख कर कमाऐं लाखों रूपये महीना
2- एक सफल ब्लॉगर कैैसे बनें
3- कैसे करें एक बेहतर ब्लॉग की शुरूआत
अन्य सम्बन्धित पोस्ट:-
1- ब्लाॅॅग लिख कर कमाऐं लाखों रूपये महीना
2- एक सफल ब्लॉगर कैैसे बनें
3- कैसे करें एक बेहतर ब्लॉग की शुरूआत
COMMENTS