फारूक अब्बास। अगर आप स्वास्थ्य के क्षेत्र मेें कम लागत मेें अच्छा बिजनिस शुरू करना चाहते हैैं तो आपके लिये हैं एक मौका । आप बेहद कम ...
फारूक अब्बास। अगर आप स्वास्थ्य के क्षेत्र मेें कम लागत मेें अच्छा बिजनिस शुरू करना चाहते हैैं तो आपके लिये हैं एक मौका । आप बेहद कम लागत में यह बिजनिस शुरू कर सकते हैं। यह बिजनिस डायग्नोस्टिक व हेल्थ एण्ड वेलनेस प्रोडक्ट से जुडा है। इस बिजनिस मेें आप लाखों रूपये महीने कमा सकते हैैं।
इस बिजनिस को आप अपने शहर में शुरू कर सकते हैं। इसके लिये आप किसी भी कम्पनी की फ्रेचाइजी लेनी होगी। जिनकी जानकारी आप इनकी बेबसाइट से लेनी होगी। आप हर महीनें लाखों रूपये महीनें कमा सकते हो।
कैवी लेेब्स
पैथोलॉजिकल कैटैगरी में आने वाली यह कम्पनी देशभर में अपने फ्रैंचाइजी बॉट रही हैै कैबी लैब्स का कहना है कि हर महीनें अपने निवेश का 30 प्रतिशत तक रिर्टन मिलनें का अनुमान हैैं। आप कुुल निवेश 2 लाख से 5 लाख तक के बीच मेें हो सकता है। इसके एक यूूनिट के लिये 200 वर्ग फुट का ऐरिया होना चाहिये। अधिक जानकारी के लिये http://www.kvlabs.in/ पर विजिट करें। अपौलो हेल्थ एण्ड लाइफ स्टाइल लिमिटेड
यह डायग्नोस्टिक सेन्टर खोलनें के लिये फ्रेचाइजी देती हैं। इसके एक युुनिट के लिये 5 लाख से 6 लाख का निवेश होता है। जबकि ऐरिया 200 वर्ग फुट होना चाहये।
मेडिप्लस
मेडिप्लस के जरिये आप मेडीकल शॉप खोल सकते हो। जिसके तहत आप रिटेेल में दवाई सेल कर सकते हो। कम्पनी का दावा है कि उनके फ्रेचाइजी को सामान्य रिटेलर की अपेक्षा में ज्यादा फायदा होता हैै। इसके लिये आप www.medipluse.com पर जाकर सम्पर्क कर सकते हो। इसके लिये 300 वर्गफुट का स्पेस होना चाहिये जबकि 15 से 20 लाख रूपये का इन्वेस्ट होता हैै कम्पनी इसके लिये 6 लाख रूपये का एसबीआई से लोन भी दिलवाती हैै
ऐड वेदा
यह हेल्थ एण्ड वेलनेस कम्पनी हैं। जिसके लिये आपको 11 लाख का निवेश करना होगा। इसके लिये 700 वर्गफुट का स्पेस होना चाहिये। कम्पनी का दावा है कि आप हर महीने 1 लाख रूपये से ज्यादा कमा सकते हे।
COMMENTS