फारूक अब्बास । जब भी बात इण्टरनेट से कमाई की आये और Affiliate Marketing की बात न हो ऐसा तो हो ही नही सकता। आज भारत के हजारों युवा Affili...
फारूक अब्बास। जब भी बात इण्टरनेट से कमाई की आये और Affiliate Marketing की बात न हो ऐसा तो हो ही नही सकता। आज भारत के हजारों युवा Affiliate Marketing से घर बैठै लाखों रूपये महीनें कमा रहे हैं। अगर आप Affiliate Marketing के बारें मेें जानना चाहते हो तो इस पोस्ट काे विस्तार से पढें ।
क्या है Affiliate Marketing
नाम से ही प्रतीत होता है कि यह कोई मार्केटिंंग का काम है। मार्केटिंग कई तरीके की होती है डोर टू डोर जाकर भी मार्केटिंंग होती हैै। लेकिन Affiliate Marketing एक खास किस्म की मार्केटिंग होती है। इसमें आप अपने मोबाइल फोन या कम्पयूटर से घर बैठकर लाखों रूपये महीनें कमा सकते हो।
दरअसल Affiliate Marketing का मतलब किसी ऑनलाइन कम्पनी के प्रोडक्ट को बेचना हैैं और आपको हर सेल पर एक कमीशन मिलता हैै। मान लीजिये आप Flipkart की Affiliate Marketing कर रहे हो और आपके प्रयास से किसी व्यक्ति नें Flipkart से कोई मोबाइल खरीद लिया तो फ्लपकार्ट की तरफ से आपको कुछ कमीशन दिया जाऐगा। आप ज्यादा से ज्यादा कम्पनी की सेल बढाकर लाखों रूपये महीना कमा सकते हो।
सही मायनें मेें Affiliate Marketing का मतबल किसी भी आॅनलाइन बिजनिस करनें वाली कम्पनी के प्रोडक्ट का ऑनलाइन प्रचार कर के उनके प्रोडक्ट को बेचना होता हैै और बदलें मेें वो आपको कुछ तय कमीशन देती हैैं। यह कमीशन कई हजार रूपये में हो सकती हैै।
कैसे ज्वाइन करें
Affiliate Program ज्वाइन करना बहुत आसान हैं आप किसी भी ऑनलाइन कम्पनी जैसे FLIPKART, AMAZON, SNAPDEAL, BIGROCK, SHOPCLUES, आदि की बेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। कुछ बेबसाइट्स आपको तुरन्त ही अप्रूवल दे देती हैैं कुछ बेबसाइट अप्रूुवल देने मेें थोडा सा टाइम लगाती हैैं।
कैसे कैसे कर सकते हैं Affiliate Marketing
1- सोशल मीडिया की मदद से
आप अपने घर बैठकर Affiliate Marketing कर सकते हो। इसके लिये आपके पास एक स्मार्टफोन या लेपटॉप होना जरूरी हैैंं। हर कम्पनी आपको अपने प्रोडक्ट का यूनिक लिंक देती हैै। आपको उस लिंक को व्हाटस एप, फेसबुक या अन्य माध्यमों से ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पहुॅचाना हैैं। जब कोई व्यक्ति उस लिंक के जरिये शापिंग करता है तो आपको कमीशन मिल जाती हैै।
2- ब्लॉग/बेबसाइट की मदद से
आप अपने ब्लॉग पर किसी भी प्रोडक्ट के बारें में िलिख सकते हैंं। उस प्रोडक्ट के बारें मेें पढकर जब कोई उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको कमीशन मिल जाती हैै।
3- White Level प्रोग्राम ज्वाइन करके
कई कम्पनियॉ आपको White Level प्रोग्राम का ऑफर देती हैै इसमें आपको खुद की बेबसाइट बनाकर अपने नाम से प्रोडक्ट बेच सकते हो। यानी ग्राहक को पता ही नही चलेगा की वो डील किस के साथ कर रहे है। इस तरह का प्रोग्राम ज्यादतर सर्विस बेस कम्पनियाॅ देती हैं। जैसे डोमेन नेम व होस्टिंग, या कोई साॅफ्टवेयर बेचनें वाली कम्पनियॉ देेे है। प्रोडक्ट बेस कम्पनियॉ इस तरह के ऑफर नही निकालती है।

COMMENTS