फारूक अब्बास । घर बैठै इण्टरनेेट से रातों रात अमीर बननें का झॉसा देकर सोशल ट्रेड कम्पनी नें 3700 करोड रूपये की ठगी कर ली। कम्पनी रातों...
फारूक अब्बास। घर बैठै इण्टरनेेट से रातों रात अमीर बननें का झॉसा देकर सोशल ट्रेड कम्पनी नें 3700 करोड रूपये की ठगी कर ली। कम्पनी रातों रात भागनेंं वाली थी लेकिन यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने सतर्कता दिखाते हुये कम्पनी के अध्िाकारियों को गिरफ्तार कर लिया।
उत्तर प्रदेश में डिजीटल मार्केटिंंग केे नाम पर SOCIAL TRADE नाम की एक कम्पनी नें करीब 3700 करोड का घोटाला किया। बताया जा रहा है कि इस कम्पनी में देश भर में करीब 7 लाख लोगों नें निवेश किया है। कई लोंगों नें इस कम्पनी केे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जिसकेे बाद छानवीन की गई। एसटीएफ नें कम्पनी केे डायरेक्टर अनुभव मित्तल को गिरफ्तार कर लिया।
कम्पनी में निवेश के नाम पर 5750 रूपये से लेकर 57500 रूपये तक का निवेश करवाया जा रहा था वें लाखों रूपयें महीनें के मुनाफा दिखाया जा रहा था। कम्पनी साल मेें 250 दिन की इनकम देती थी। कम्पनी www.socialtrade.biz के नाम से एक पोर्टल बनाकर इस तरह की गतिविधियों को अंंजाम दे रही थी।
एसटीएफ के एसएसपी अमित पाठन नें बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान किशनगंज पिलखुआ निवासी अनुभव मित्तल व विशाखापट्टनम ऑंध्र प्रदेश निवासी श्रीधर व बरसाना उत्तर प्रदेश निवासी महेश दयाल के रूप में हुुई है। श्रीधर फिलहाल नोएडा के सेक्टर-53 बी-53 में रह रहा था।
ऐसे करते थे ठगी
लोगों को अपनी स्कीमों में सदस्य बनाकर अपने पोर्टल पर लॉग इन आई डी दी जाती थी। स्कीम के हिसाब से रोजाना 10, 20, 50 या 125 लिंक लाइक करनें को दिये जाते थे। हर लाइक के लिये कम्पनी 5 रूपये देती थी। किसी भी नऐ सदस्य कों 21 दिन केे अन्दर दो और नऐ सदस्य बनानें को कहा जाता था।
संदेहजनक चीजें
कम्पनी के अनुसार कम्पनी लिंक लाइक के जरिये वह विभिन्न उत्पादों का प्रमोशन कराती थी । लेकिन वास्तव में कम्पनी के पास पेज लाइक करानेंं के लिये कोई कस्टमर था ही नही। भारत में में परामिड आकार का बिजनेस करना, या ऐसा बिजनेस जिसमें नीचे सदस्य जोडनें की शर्त हो, अवैध है। इसका अलावा कम्पनी दिसम्बर 2016 से अब तक चार बार नाम बदल चुकी हैै । कम्पनी ने सात दिन पहले नई कंपनी 3 डब्ल्यू खरीदकर उसका बोर्ड कम्पनी के बाहर लगा लिया था। इसके बाद कंम्पनी का बोर्ड हटा दिया गया था।

COMMENTS