फारूक अब्बास। हम में से ज्यादातर लोग ये चाहते हैै कि उनका खुद का कारोबार हो। लेकिन पैसों की समस्या के चलते हम ऐसा नही कर पाते। दरअसल क...
फारूक अब्बास। हम में से ज्यादातर लोग ये चाहते हैै कि उनका खुद का कारोबार हो। लेकिन पैसों की समस्या के चलते हम ऐसा नही कर पाते। दरअसल कोई भी व्यापार शुरू करनें के लिये कुछ पैसों का निवेश करना होता है। सरकार ऐसे लोगों के लिये एक स्कीम लेकर आई है जिसके लिये आपको 10 लाख रूपये तक का लोन मिलेगा।
सरकार की एक योजना हैं प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PRADHAN MANTRI MUDRA LOAN SCHEME) जिसके तहत आपको अधिकतम 10 लाख रूपये तक का लोन मिल सकता है और आप अपना खुद का व्यापार शुरू कर सकते हो। आज हम आपको ऐसे 3 काम बतानें जा रहे हैैं जिन पर आपको ये लोन मिल सकता है और आप आसानी से 35 से 40 हजार रूपये महीना कमा पाओंगे। प्रधानमंत्री मुद्रा स्कीम के तहत बिजिनिस शुरू करनें के लिये 5 लाख से 10 लाख तक का लोन दिया जाता हैै जिसपर ब्याज बहुत ही कम मात्र 1 फीसदी प्रतिमाह देना होता है। यह लोन आपको पॉच साल के लिये मिल जाता है। ब्यूटी पार्लर का बिजनिस
इस बिजनिस को एक महिला शुरू कर सकती है। इसके लिये आपके पास 60 हजार रूपये अपनी तरफ से लगानें होंगे। इसके लिये आपको 1 लाख 85 हजार रूपये का टर्म लोन और 54 हजार रूपये का वर्किंग कैपीटल लोन मिल जाऐगा। इस तरह आप 3 लाख में यह बिजनिस शुरू कर सकती हो। इस बिजनिस में 30 हजार रूपये महीना आसानी से कमाया जा सकता हैै
बेकरी का बिजनिस
इस बिजनिस को शुुरू करनें के लिये आपके पास 85 हजार रूपये होने चाहिेये । इसके लिये मुद्रा स्कीम से आपको 3.5 लाख रूपये का लोन मिल जाऐगा। इस बिजनिस मेें आप सारा खर्चा निकाल कर 4 लाख रूपये सालाना बचा सकते हो।
रेडीमेड गारमेन्ट का बिजनिस
आज कल रेडीमेेड गारमेन्ट के बिजनिस का स्कोप है। इस बिजनिस के लिये आपको लगभग 1 लाख रूपये लगानें होंगे बाकी 4 लाख का लोन आपको इस स्कीम के तहत मिल जाऐगा । इस बिजनिस मेें आप लगभग 50 हजार से 70 हजार रूपये महीने कमा सकते हो।
COMMENTS