फारूक अब्बास । फ्लिपकार्ट को आज कौन नही जानता हैै। फ्लिपकार्ट देश की प्रमुख ई कॉमर्स कम्पनी हैंं। कम्पनी का वार्षिक टर्नओवर कई करोड...
फारूक अब्बास। फ्लिपकार्ट को आज कौन नही जानता हैै। फ्लिपकार्ट देश की प्रमुख ई कॉमर्स कम्पनी हैंं। कम्पनी का वार्षिक टर्नओवर कई करोड रूपये मेें हैं। कई कम्पनियॉ तो अपने कुछ प्रोडक्ट िसिर्फ फ्लिपकार्ट से ही खरीदती हैैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप फ्लिपकार्ट के साथ जुड कर हजारों रूपये महीनें कमा सकते हो।
हम बात कर रहे हैैं AFFILIATE MARKETING की। जी हॉ दोस्तो आप फ्लिपकार्ट के साथ AFFILIATE PROGRAM से जुडकर हजारों नही बल्कि लाखों रूपये महीनें कमा सकते हैं। यह बेहद आसान हैं कोई भी व्यक्ति फ्लिपकार्ट के AFFILIATION PROGRAM से जुड सकता है। फ्लिपकार्ट के AFFILIATE PROGRAM में आपको फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट का प्रचार फेसबुक व व्हाटस एप पर करना होगा। बदलें में फ्लिपकार्ट आपको एक मोटी इनकम देगी।
कैसे करें ज्वाइन
फ्लिपकार्ट का एफिलियेट प्रोग्राम ज्वाइन करना बेहद आसान हैैं। कोई भी स्टूडेण्ट, ग्रहणी या जॉब करनें वाला व्यक्ति इसे कर सकता हैै बस आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिये। यह पार्टटाइम है और ऑनलाइन भी। यानी आप जहॉ चाहें वहाॅ से और जब चाहे तब इस काम को कर सकते हैैं। इसे ज्वाइन करनें के लिये आपको https://affiliate.flipkart.com/ पर जाकर Registration करना होगा। इसके बाद आपको कुछ जानकारियॉ वहाॅ भरनी होंगी जैसे आपका पैन नम्बर, पता व बैंक अकाउण्ट नम्बर आदि। इसके बाद आप फ्लिपकार्ट के Affiliate Program करनें के लिये तैयार हो।
कितना पैसा मिलता है
फ्लिपकार्ट दो तरह से पैसे देता है। पहला आप फ्लिपकार्ट का एण्ड्रायड एप्प लोगों को डाउनलोड करवा कर पैसे कमा सकते हो आपके द्वारा अगर कोई व्यक्ित फ्लिपकार्ट का एण्ड्रायड एप्पलीकेशन डाउनलोड करता है तो आपको 15 रूपये से 25 रूपये तक मिलते हैं। इसके अलावा आप फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हाे जिसमें आपको 10% तक कमीशन मिलता है जोकि कि अलग अलग प्रोडक्ट पर अलग अलग होेता है। आपको फैशन और लाइफस्टाइल के प्रोडक्ट जैसे कपडे, जूते, घडी, बैल्ट, चश्मा व ज्वैलरी एवं बच्चों के खलौनें, म्यूजिक इन्सटूमेन्ट , ऑफिस मैटैरियल एवें स्टेशनरी आदि पर सबसे ज्यादा 10 % कमीशन मिलता है वहीं मोबाइल फोन्स ऐसेसरीज व 6% व मोबाइल फोन्स पर 3% तक कमीशन मिलता है। आप को कमीशन चार्ट फ्लिपकार्ट की बेबसाइट पर भी मिल जाऐगा।
कैसे करें प्रमोशन
फ्लिपकार्ट प्रमोशन करनें में आपकी मदद करता है। आप जिस प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हो आप उस प्रोडक्ट का एक यूनिक लिंक बना सकता हो जिसे आप प्रमोट कर सकते हो। आप उस लिंक को व्हाटस एप ग्रुप या सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, टिवटर आदि पर शेयर कर सकते हो। इसके अलावा अगर आप कोई ब्लॉग या बेबसाइट चलाते हो तो आप अपने ब्लॉग पर बैनर एडवर्डटाइज भी लगा सकते हो। इसके अलावा आप अपनें ब्लॉग में फ्लिपकार्ट का सर्चवार लगाकर पैसे कमा सकते हो।
कैसे मिलेगा पैसे
आप चाहो तो अपने पैसे का गिफ्ट वाउचर बना सकते हाे जिससे आप फ्लिपकार्ट से सामान खरीद सकते हो या फिर आप फ्लिपकार्ट से अपनें बैंक खातें में भी पैसे मॅगा सकते हो। इसके लिये आपके पास बैंक अकाउण्ट होना जरूरी हैै।
आज सैकडों युवा फ्लिपकार्ट की AFFILIATION MARKETING करके हजारों लाखों रूपये महीना कमा सकते हैं। खास बात यह है कि यह पार्टटाइम है और कोई भी इसे कर सकता हैै। तो देर मत कीजिये आज ही फ्लिपकार्ट से जुुुड जाइये। आप फ्लिपकार्ट से कैसे जुुुडें व कैसे प्रमोशन करें इसके लिये यह वीडियों भी देख सकते हैं।

COMMENTS