फारूक अब्बास । आज कल इण्टरनेट पर ऑनलाइन इनकम करनें के बारें में बहुत से लोग सर्च करते हैं लेकिन उन्हे सही मार्गदर्शन नही मिलता है। कई ल...
फारूक अब्बास। आज कल इण्टरनेट पर ऑनलाइन इनकम करनें के बारें में बहुत से लोग सर्च करते हैं लेकिन उन्हे सही मार्गदर्शन नही मिलता है। कई लोग ही मार्गदर्शन न मिलनें के कारण भटक जाते हैैं और इण्टरनेट को कमाई के लिये एक बेहद कठिन जरिया मान लेते हैं। लेेकिन वास्तव मेें ऐसा कुछ नही हैं। इण्टरनेट से पैसे कमाना बेहद आसान हैं बस जरूरत है सही मार्ग दर्शन की। आइये जानते हैं इण्टरेनट से पैसे कमानें कुछ आसान तरीके।
1- अगर आप के अन्दर लेखन कौशल अच्छा है तो आप ब्लॉग लिख सकते हो। आप किसी भी विषय पर ब्लॉग लिख सकते हो। यह वाकई आसान हैं। आप अपने ब्लॉग मेें GOOGLE ADSENSE या किसी अन्य Advertising Company से कॉन्ट्रेक्ट करके विज्ञापन लगा सकते हो। जिसके बदलें मेें आपको पैसा मिलेगा। आप सीधे किसी कम्पनी के प्रोडक्ट को अपने ब्लाॅग के जरिये प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते हो। इसके लिये आपको उन कम्पनियों के कॉन्टेक्ट करना होगा। अगर आपका ब्लॉग एक प्रसिध्द ब्लॉग है कम्पनियॉ खुद ही आपसे सम्पर्क करेंगी।
2- Youtube भी आज कल ऑनलाइन कमाई का एक अच्छा विकल्प बन गया है। अगर आप में कन्टेट क्रियेट करनें की समझ है। आप कुछ ऐसा कर सकते हैं जिसे लोग पसन्द करें तो बेहतर हैं कि आप Youtube के लिये video बनाऐं। आपके वीडियों को जितना ज्यादा बार देखा जाऐगा आपको उतना ही ज्यादा पैसा आऐगा।
3- अगर आप की किसी प्रोडक्ट की दुकान हैं या फिर आप उसका निर्माण करते हैं जेसे :- लैदर बैग, शूज, हैण्डीक्राफ्ट चीजें आदि, तो आप अपने प्रोडक्ट का ऑनलाइन बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिये आप खुद का सेलिंग पोर्टल बना सकते हैैं या फिर ईबे जैसी बेबसाइट पर भी बेच सकते हैं।
4- आप अगर किसी भी विषय में अच्छी जानकारी रखते हो तो आप उस विषय पर ऑनलाइन कोचिंग भी दे सकते हो इसके लिये आप किसी भी ऑनलाइन कोचिंग देने वाली बेबसाइट या फिर खुद के किसी बेबसाइट पर ऑनलान टयूशन दे सकते हैं।
5- अगर आप एक अच्छे फोटोग्राफर हैं तो आप अपनें फोटोग्राफ्स को आॅनलाइन सेल कर सकते हो। अगर आपकी फोटोग्राफी की कला में वाकई दम हैं तो आपके फोटो खरीदनें वालों की लाइन लग जाएगी। इण्टरनेट पर ऐसी बहुत सी बेबसाइट हैं जहॉ पर आप अपने द्वारा खींंची गई फोटो को अच्छे दामों में बेच सकते हो।
6- आप Affiliate Marketing करके भी पैसा कमा सकते हो। आप किसी भी ऐसी कम्पनी के साथ एफिलियेट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हो जिसके प्रोडक्ट की मॉग हो। आप उनके प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल कर के अच्छी ख्ाासी कमीशन प्राप्त कर सकते हो।
7- आप किसी भी व्यक्ति की ऑनलाइन हेल्प कर के भी पैसा कमा सकते हो। जैसे अगर किसी को अपनें लिये कोई आर्टीकल लिखबाना हैं या किसी दूसरे शहर मेें कोई काम करवाना हैं तो आप इसके लिये उनकी मदद करके उनसे मनचाहे पैसे ले सकते हो।
8- आप किसी भी कम्पनी या प्रोडक्ट का आॅॅनलाइन प्रचार करके भी पैसे कमा सकते हो। इसके लिये आापकी पकड सोशल मीडीया में होनी चाहिये। अगर आपके पास सोशल मीडिया में एक अच्छा नेटवर्क हैं तो आपको प्रमोशन करनें के लिये मुहॅमॉगी कीमत मिल जोएगी।
9- अगर आप ग्राफिक्स डिजाइनर है तो किसी के लिये भी आॅॅॅॅनलाइन काम कर सकते हो। जैसे किसी के लिये लोगो डिजाइन करना हैैं आदि। अगर आप बेबसाइट डिजाइनर हैं तो किसी के लिये बेबसाइट भी डिजाइन कर सकते हो।
10- अगर आप एक अच्छे फोटो या वीडियो ऐडिटर हैं तो आप आॅॅॅनलाइन ही फोटो व वीडियों एडिटिंग के ऑर्डर ले सकते हो। इसमें सारा काम आॅनलाइन ही हो जाता है आपको इसमें अपने क्लाइन्ट से मिलनें की भी जरूरत नही हैं।
11- OLX, QUICKER जैसे पुरानें सामान बेचनें वाली कम्पनियों के जरिये भी आप पैसे कमा सकते हो। इसके लिये आप पुरानें सामान को खरीद कर उसे डेन्ट, पेन्ट करवा केे महॅगे रेट में बेच सकते हो। कुछ लोग इन बेबसाइट से ही सामान खरीद कर वापस उसी बेबसाइट पर मॅहगे रेट मेें बेच देते हैं।
12- अगर आप के पास कोई दुर्लभ चीज है तो आप उस को इण्टरनेट पर बेच सकते हो। इसके लिये आप नीलामी भी लग वा सकते हो। कई लोग दुर्लभ चीजों को खोज कर उसे लाखों रूपये मेें बेचते हैं। इसके लिये आपके अन्दर चीजों को पहचाननें का हुनर होना चाहिये।
13- ऑनलाइन डेटा एण्ट्री का काम करके भी आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो। कई कम्पनियॉ आॅॅॅनलाइन ही डेटा एण्ट्री ऑपरेटर हायर करती हैैं। आप इन कम्पनियों के लिये डेटा एण्ट्री कर सकती हैैं। यह कम्पनियॉ आपको आपके काम के हिसाब से पैसे देती हैैं।
14- आप किसी भी बडे व्यक्ति, किसी राजनैतिक पार्टी, या कम्पनी के सोशल अकाउण्टस को संभाल कर भी पैसे कमा सकते हो। इसमें आप को पैसे के साथ साथ एक अच्छा नाम भी मिलता हैै।
15- अगर आप के मन में कोई अच्छा से डोमेन नेम हैं। तो झट से उसे खरीद डालिये। हो सकता है आनें वाले समय में किसी व्यक्ति को उसी डोमेन नेम की जरूरत पढे तो आप उसे मनचाहे दामों पर वह डोमेन नेम से कर सकते हो।

COMMENTS