फारूक अब्बास । दोस्तो आज के इण्टरनेट युग मेें घर बैठै ऑनलाइन पैसा कमाना बहुत आसान होगया है। कई ऐसे तरीके हैं जिनसे आप घर बैठ कर ऑनलाइन ...
फारूक अब्बास। दोस्तो आज के इण्टरनेट युग मेें घर बैठै ऑनलाइन पैसा कमाना बहुत आसान होगया है। कई ऐसे तरीके हैं जिनसे आप घर बैठ कर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो। आज हम आपको एक ऐसा तरीका बतानें जा रहे हैं जिससे आप घर बैठै सरकारी काम करके पैसे कमा सकते हो।
भारत को डिजीटल बनानें में जुटी मोदी सरकार नें एक ऐसा इनिशियेटिव शुरू किया गया है। जिसके जरिये आप न सिर्फ घर बैठै ही 10 हजार रूपये महीने कमा सकते हो बल्कि राष्ट्र निमार्ण में भी अहम भूमिका निभा सकते हो। यह बेहद आसान हैैं इसके लिये आपके पास इण्टरनेट कनेक्श्ान होना चाहिये और आपको टाइपिंग आनी चाहिये।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कोशिश सरकार के हर काम का डिजीटलीकरण करना हैैं। इसके लिये सरकार नें वर्षों से पडी लाखों सरकारी फाइलों का भी डिजीटलीकरण करना शुरू कर दिया है। आपको सरकार के लिये डेटा एण्ट्री काम करना हैं। इसके लिये आपको https://digitizeindia.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आप काम शुरू कर सकते हो। इसमें रजिस्ट्रर करनें के लिये आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी हैै
दरअसल सरकार नें लाखों फाइलों को स्कैन कर लिया है अब इस कंटेट को डिजीटल रूप देने के लिये सरकार नें आम लोगों की मदद मॉगी है साथ ही साथ कमाई का मौका भी दिया है। इस काम को घर पर बैठ कर ही आप 10 हजार रूपये से ज्यादा कमा सकते हो। आप पैसे अपनें बैंंक अकाउण्ट मेें मॅॅंंगा सकते हो। इसके लिये आपके बैंंक खातें मेें आधार लिंक होना जरूरी है। तो आज ही यहॉ क्लिक करके आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हो। घर बैठे पैसे कमानें की ज्यादा जानकारी के लिये यहॉॅ क्लिक करिये।
COMMENTS