फारूक अब्बास । दोस्तो आज हम लेकरआये हैं अपनी आजीविका चलानें का एक और धॉसू तरीका। आज हम आपको डिजीटल इण्डिया से जुडकर पैसे कमानें के तरीक...
फारूक अब्बास। दोस्तो आज हम लेकरआये हैं अपनी आजीविका चलानें का एक और धॉसू तरीका। आज हम आपको डिजीटल इण्डिया से जुडकर पैसे कमानें के तरीकों के बारें मेें बताऐंगे। खास बात यह है कि इसमें आप सरकार के साथ मिलकर काम कर सकते हो। आइये जानते है।
दोस्तो सरकार की एक स्कीम हैैं कॉमन सर्विस सेण्टर के नाम से। इसमें आपको एक सेण्टर खोलना होता हैै जहाॅॅ से आपको सरकारी व गैर सरकारी सेवाओं का लाभ अपने ग्राहकों को देेना होता है। इस सेण्टर केे जरिये आप सरकारी सेवाऐं जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, जन्म एव म्रत्यु प्रमाण पत्र , वोटर कार्ड आदि काम कर सकतेे हो। इसके अलावा मोबाइल रीचार्ज, मनी ट्रॉन्सफर, रेल टिकट बुकिंग जैसे गैर सरकारी काम भी कर सकते हो। खास बात यह है कि यह काम आप एक सरकारी एजेन्सी CSC के जरिये कर पाओगे। जोकि भारत सरकार की ऐजेन्सी है और डिजीटल इण्डिया में खास भूमिका निभा रही हैै ।
इसके अलावा आप प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, क्यिोस्क बैकिंग, प्रधानमंत्री जन धन बीमा योजना, भारतीय जीवन बीमा निगम, भारतीय आयकर विभाग, अपोलो रजिस्ट्रेशन जैसे कार्य भी इस सेेण्टर से कर सकते हो। सरकार एक क्षेत्र मेें एक ही कॉमन सर्विस सेण्टर जारी करती हैै जिससे आपको निश्चित ग्राहक मिल जाते हैैं। इसके अलावा आने वाली तमाम सरकारी योजनाओंं केे साथ काम करनें का मौका आपको मिलता हैै
क्या क्या सेटअप होना जरूरी है
इस तरह के सेण्टर खोलनें के लिये आपके पास एक कम्प्यूटर , प्रिन्टर, स्कैैनर, होना जरूरी हैै । इसकी साथ ही एक अच्छी स्पीड का इण्टरनेट कनेक्शन भी होना अनिवार्य है। इसके बाद आप http://apna.csc.gov.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हो।
COMMENTS