फारूक अब्बास । नमस्कार दोस्तो, आज हम लेकर आऐं हैं एक ऐसा तरीका जिसमें आप कम निवेश में ज्यादा फायदा उठा सकते हो। अगर आप कोई कम्पयूटर स...
फारूक अब्बास। नमस्कार दोस्तो, आज हम लेकर आऐं हैं एक ऐसा तरीका जिसमें आप कम निवेश में ज्यादा फायदा उठा सकते हो। अगर आप कोई कम्पयूटर सेण्टर, जन सेवा केेन्द्र , बैैंक ग्राहक सेवा केेन्द्र चलाते हो तो आप EARNMETRO के साथ निवेेश कर सकतेे हो।
आप केे पास एक मौका है EARNMETRO.IN के साथ बिजनिस करनें का। EARNMETRO.IN शुरू कर रहा हैै B2C सर्विस। जिसके तहत गॉव गॉव में ग्राहक सेवा केेन्द्र खोलकर बैाकिंग, आधार कार्ड, मनी ट्रॉन्सफर , मोबाइल रीचार्ज व बिल भुुगतान, रेल टिकट बुकिंग, फ्लाइट बुुकिंग जैसी सर्विस प्रोवाइड करवाएंगा। जिनके आवंटन के लिये डिस्ट्रीब्यूटर की आवश्यकता है। कम्पयूटर सेण्टर, जनसेवा केेन्द्र या बैंक का ग्राहक सेेवा केन्द्र चलानेें वालों को वीरयता दी जाऐगी। क्या काम करना होगा।
आपके क्षेत्र के हिसाब सेे कम्पनी आपको कस्टूयमर्स की डिटेल प्रोवाइड करवाऐगा। जिन्हे आपको ग्राहक सेवा केन्द्र के बारे मेें जानकारी देनी हैैंं व उनकी मदद करके ग्राहक सेवा केन्द्र स्थापित करनें हैं। आपको अपनेे क्षेत्र में डिस्ट्रीब्यूटर केे रूप मेें काम करना हैैं ।
कितनी इनकम होगी।
एक ग्राहक सेवा केन्द्र स्थापित करनें पर आपके 5000 रूपये तक की कमीशन मिलेगी। इसके अलावा कम्पनी स्टेशनरी व अन्य सामान के लिये भी आपको पैसे देगी। मान लीजिये अगर आप पूरे महीनें मेें 5 ग्राहक सेवा केन्द्र भी खोले तो आपको 25000 रूपये मिल जाऐंगे।
कितना निवेश करना होगा व कितना रिटर्न होगा
आपको अपने सेटअप के लिये निवेश करना होगा जिसमें आपको एक डिस्ट्रीब्यूटरशिप का यूजर व पासवर्ड दिया जाऐगा। जिससे आप किसी भी व्यक्ति का ग्राहक सेवा केेन्द्र जारी कर सकते हो। व बन्द भी कर सकते हो । आपको पहले महीनें में ही निवेश का पूरा पैसा निकाल सकते हो। आपको कम्पनी में सिक्योरिटी के रूप मेेंं 10000 रूपयेे जमा करवानें होंगे जो कि नॉन रिफण्डेवल होंगे।
अगर आप Earn Metro केे साथ जुडना चाहते हो तो हमें कॉल करें + +91 9058393330 या आप कमेन्ट बॉक्स मेें कमेन्ट कर सकते हैं।
COMMENTS