फारूक अब्बास । सलमान खॉन की फिल्मेें तो आपने बहुत देखी होंगी। लेकिन क्या आपको पता है कि सलमान खॉन फिल्मों के अलावा बिजनिस भी करते हैैं...
फारूक अब्बास। सलमान खॉन की फिल्मेें तो आपने बहुत देखी होंगी। लेकिन क्या आपको पता है कि सलमान खॉन फिल्मों के अलावा बिजनिस भी करते हैैं। सलमान खॉन का कपडे का बिजनिस है। बींइग ह्ययूमन क्लॉथिंग द्वारा देश भर में फ्रेचाइजी बॉटी जा रही हैैं। अगर आप भी सलमान खॉन के साथ बिजनिस करना चाहते हो तो यह फ्रेन्चाइजी ले सकते हो। इसके लिये आपको क्या करना होगा और इससे कितना फायदा होगा आइये जानते हैं विस्तार से।
सलमान खॉन ने अपनी सोशल रेस्पॉन्सिबिलटी को पूरा करनें केे लिये एक द सलमान खॉन फाउण्डेशन बनाया है। जो मनधाना इण्ड्रस्टीज लिमिटेड के साथ मिलकर बीइंग ह्ययूमन ब्राॅॅड से क्लाथिंग का बिजनिस करता है। बिजनिस के द्वारा होने वाले प्रोफिट को फाउण्डेशन द्वारा गरीब बच्चोंं की ऐजुकेशन और हेल्थ पर खर्च किया जाता है। आप भी इसका हिस्सा बन सकते हो ।
इसके लिये आपको बीइंग ह्ययूमन की फ्रेचाइजी लेनी होगी । जिसके लिये आप को ह्यूूमन बीइंग की बेेबसाइट पर जाना होगा। वहॉ पर ओपन ए फ्रैंचाइजी का ऑपशन होगा वहाॅॅ जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो। फ्रेचाइजी इण्डिया डॉट काॅॅम केे मुुताबिक इसके लिये आपको 60 लाख सेे 80 लाख रूपये का निवेश करना होगा। इसके अलावा 2000 स्कवॉयर फुट स्पेस होना चाहिये।
इस ब्राॅॅण्ड की खासियत यह है कि सलमान खॉन इस ब्राॅॅण्ड से जुुडे हैं। और उनका नाम आपके लियेे एक बडा सपोर्ट होगा। दूसरी आपको बिजनिस की बारीकियॉ भी सिखाई जााऐंगी । जिससे स्टोर खुलते ही आपकी सेल शुरू हो जाऐगी। बीइंग ह्यूूमन क्लॉथिंग की फ्रैंंचाइजी लेते ही आपको 15 से 20 प्रतिशत वार्षिक रिर्टन मिलने लगेगा। यानी आपने पहले साल से ही 15 से 20 लाख रूपये साल कमा सकते हैं।
अगर आपके पास इन्वेस्टमेेंट केे लिये पैसा नही हैं तो भी आप काम कर सकते हो लेेकिन आपके पास अनुभव होना चाहिये। इसके लिये आप http://www.beinghumanclothing.com/being-human-career.html पर जाकर देख सकते हैैं
COMMENTS