फारूक अब्बास । अब तक हम ई कॉमर्स कम्पनियों से सिर्फ खरीददारी करते आऐं हैैं। लेकिन आज हम आपको बताऐंगे कि कैसे आप फ्ल्पिकार्ट, अमेजन जैसी ई...
फारूक अब्बास। अब तक हम ई कॉमर्स कम्पनियों से सिर्फ खरीददारी करते आऐं हैैं। लेकिन आज हम आपको बताऐंगे कि कैसे आप फ्ल्पिकार्ट, अमेजन जैसी ई काॅॅमर्स कम्पनियों के साथ मिलकर पैसे कमा सकते हैैं । येे बेहद आसान हैैं और पार्ट टाइम भी। आइये जानते हैं विस्तार से
यह एफिलियेट मार्केटिंग होती हैै । इसमें आपको कुछ स्पेशल लिंक दिये जाते हैं जिन पर क्लिक करके अगर कोई व्यक्ति सामान खरदीता है तो आप को कमीशन मिलेगी। कई प्रोफशनल लोग इस काम से लाखों रूपये महीने कमा रहे हैं। इसके लिये आपके पास फेसबुक पर अच्छा नेटवर्क होना चाहिये।
फ्ल्पिकार्ट
फ्ल्पिकार्ट देश की सबसे पॉपूलर और सबसे बडी ऑनलाइन कम्पनी हैैं। आप इसके साथ मिलकर लाखों रूपये कमा सकते हो। इसके लिये आपको फ्ल्पिकार्ट का एफिलियेट प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा। उसके बाद आपको प्रोडक्ट का लिंक जनरेट करना होगा। जब भी कोई व्यक्ति आपके लिंक से खरीददारी करता हैै तो आपको कमीशन मिलेेगी ।
कितनी कमीशन मिलेगी।
बुक्स - 6 से 12 फीसदी
मोबाइल व कम्प्यूटर- 5 फीसदी
टॉयज - 6 से 20 फीसदी
कैमरा - 4 फीसदी
अमेजन इण्डिया
फ्ल्पिकार्ट एफिलियेट की तरह ही अमेजन का भी एफिलियेट प्रेाग्राम हैं । यहा आपको फ्ल्पिकार्ट से ज्यादा कमीशन मिलता है। इसके लियेे भी आपको अमेजन एफिलियेट के लिये साइन अप करना होगा । यहॉ पर आपके 10 से 12 फीसदी तक कमीशन मिलता हैै ।
स्नैपडील
स्नैपडील भी एफिलियेट प्रोग्राम केे लिये इनवाइट करता है। आप किसी भी तरह सेे इनके प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैैं । स्नैपडील प्रत्येेक खरीद पर 15 फीसदी कमीशन देता है।
ये तीन टॉप ई कॉमर्स कम्पनियों की जानकारी थी। इसके अलाबा आप जाॅॅबाग, शॉपक्लूज, मिंंत्रा जैसे कम्पनियों का एफिलियेट प्रोग्राम से जुड सकते हो और पार्ट टाइम में अच्छा पैसा कमा सकते हो।
COMMENTS