फारूक अब्बास । पैसा कमाना हर किसी का सपना होता हैै फिर चाहे वो किसी भी प्रकार सेे कमाऐं। सभी लोग चाहते हैैं कि कुछ ऐसा किया जाऐ कि ज्याद...
फारूक अब्बास। पैसा कमाना हर किसी का सपना होता हैै फिर चाहे वो किसी भी प्रकार सेे कमाऐं। सभी लोग चाहते हैैं कि कुछ ऐसा किया जाऐ कि ज्यादा सेे ज्यादा पैसा कमाया जाऐ। पैसा कमानेेें के बहुत सकारात्मक तरीके होते हैैं। इण्टरनेट की इस दुनिया आज लोग ऑनलाइन पैसा भी कमाते हैैं । आज हम आपको बताऐंगे ऑनलाइन पैसे कमानें के 10 आसान तरीके। आइये जानते हैं विस्तार से।
1- खुद की किताब को पब्लिश करके
अगर अाप एक लेखक हो और आपकी लेखनी वाकई शानदार है तो आप एक प्रोफेशनल लेखक की तरह लिख कर पैसा कमा सकते हो । इण्टरनेट पर ऐसी कई सारी बेबसाइट हैं जहॉ पर आप ऑनलाइन लिख कर पैसा कमा सकते हो। इन्ही साइटों में से एक बेबसइट अमेजन भी है जो अपने लेखकों को 70 प्रतशित रॉयल्टी देती है।
2- फोटो बेच कर भी पैसे कमाये जा सकते हैैं ।
आप इण्टरनेट पर फोटो बेचकर भी पैसे कमा सकते हो। अगर आपके पास एक अच्छा कैैमरा है और फोटोग्राफी की थोडी बहुत समझ हैै और आप बेहतरीन फोटों खीच सकते हो तो आप लाखों रूपये महीने कमा सकते हो। इण्टरनेट पर ऐसी कई बेेबसाइट हैं जो आपके फोटो को खरीद कर दूसरे लोगों को बेचती हैैं और 85 प्रतिशत तक रॉयल्टी देती हैैं । ऐसी ही एक बेबसाइट www.shutterstock.com है जहॉ पर आप अपने फोटो बेच सकते हो।
3- ऑनलाइन काम करके
इण्टरनेट पर आप अपनी योग्यता के अनुसार काम करके पैसे कमा सकते हो। इनमें डेटा फीडिंग, लोगो डिजाइन, आर्टिकल लिख कर या फिर ऑनलाइन प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हो। लेकिन ऑनलाइन काम कराने वालों में फर्जी बेबसाइट भी बहुत हैैं जो काम करवा लेेती हैैं और पैसेे भी नही देती। इसके लिये आपको सही बेबसाइट का चयन करना होगा।
4- गूगल एडसेंन्स से पैसे कमाइये
अगर आपके पास एक ब्लॉग है और उस पर अच्छे पाठक आते हैैं या फिर आपके पास कोई ऐसा ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे न्यूज बेेबसाइट या मोबाइल एप है जिसे ज्यादा लोग पढते या यूज करते हैैं तो आप गूगल एडसेन्स के साथ काम कर सकते हो। जिसमें आपको अपने ब्लॉग, बेबसाइट या एप पर गूगल केे विज्ञापन प्रकाशित करते होंगे। बदलें मेें गूगल आपको पैसा देगा।
5- ऑलाइन कोचिंंग देकर
अगर आप किसी विषय में अच्छी जानकारी रखते हो तो आप ऑनलाइन टयूटर देकर भी पैसे कमा सकते हो इसके लिये आप यूटयूब का सहारा ले सकते हो। आपको यूटयूब में पार्टनर शिप का प्रोेग्राम सााइन अप करना होगा। जिससे यूटयूब आपके अपलोड वीडियोज से होने वाली कमाई का 60 प्रतिशत हिस्सा आपको देेगा ।
COMMENTS