फारूक अब्बास । नमस्कार दोस्तो ऑनलाइन पैसे कमानें के तरीकों में आज हम सबसे अच्छा तरीका आप को बतानें जा रहे हैंं जिसे आज हजारो लोग अपना ...
फारूक अब्बास। नमस्कार दोस्तो ऑनलाइन पैसे कमानें के तरीकों में आज हम सबसे अच्छा तरीका आप को बतानें जा रहे हैंं जिसे आज हजारो लोग अपना रहे हैं। प्रोफेशनल लोग इस तरीके से लाखाेें रूपये महीना कमा सकते हैैं । हम बात कर रहे हैं ब्लॉगिंग की। जी हाॅॅ दोस्तो अगर आप एक अच्छे लेखक हो तो फिर आप लाखों रूपये महीना कमा सकते हाेे। अााइये जानते हैं विस्तार से।
ब्लॉगिंग क्या है।
दोस्तो कुछ भी बतानें से पहले हम आपको बता दें कि ये ब्लॉगिंग होता क्या हैै । किसी खास बेबसाइट केे जरिये अपनी जानकारियॉ इण्टरनेट के माध्यम से शेयर करते हैैं जिसे लाखों लोग पढ सकते हो। इस काम को ब्लॉगिंग कहते हैै और उस बेबसाइट को ब्लॉग कहते हैैं ।
ब्लॉगिंग बिना कोई रूपया लगाऐं शुरू की जा सकती है बस इसके लिये आपके पास एक कम्प्यूटर और इण्टरनेट का कोई अच्छा सााधन होना चाहिये। यहॉ क्लिक करके आप जान सकते हैं कि कैसे फ्री में ब्लॉग बनाया जा सकता है।
दोस्तो आप सोच रहे होंगे कि आखिर ब्लॉग से कमाई कैसे की जा सकती हैै । दोस्तो यह बात 100 प्रतिशत सही हैै कि ब्लॉगिंग से पैसे कमाऐं जा सकते हैं। लेकिन कैसे अााइये जानते हैैं ।
दोस्तो जब आपके ब्लॉग पर आपकी लिखी गई जानकारियों को ज्यादा लोग पढनें आते हैं तो आप उस ब्लाॅॅग पर विज्ञापन लगाकर पैसे कमा सकते हाेे। आपके ब्लॉग को जितने ज्यादा लोग पढेगेें आपकी इनकम उतनी ही ज्यादा होगी।
विज्ञापन लगानें केे लिये आप गूूगल एडसेन्स या किसी अन्य विज्ञापन ऐजेन्सी का सहारा ले सकते हो। वैसे 95 प्रतिशत गूगल एडसेन्स का सहारा लेते हैैं । अगर आपके ब्लाॅॅगर पर अच्छे खासे विजिटर आते हैैं तो आप लाखों रूपये महीना गूगल एडसेन्स के जरिये कमा सकते हैं। गूगल एडसेन्स क्या है और कैसे इससे पैसे कमाऐं जा सकते हैैं इसकी जानकारी हम अपने अगली पोस्ट में देंगे।
ब्लॉगिग से पैसे कमानें के लिये कुछ खास बातें
दोस्तो अगर आप ब्लॉगिंग करना चाहते हों तो आपको कुछ खास बातों पर ध्यान देना होगा। आप चाहे एक अच्छे लेखक हो या न हो आप पैसे कमा सकते हो लेकिन आप जो भी लिखते हो उसे कहीं से कापी न किया गया हो । नियमित लिखते रहें हिम्मत न हारें।
हम अपनी अगली पोस्ट मेें आपको बताऐंगें कि ब्लॉग केसे बनाते हैं व किस तरीके से पैसे कमाऐं जा सकते हैैं । तब तक आप यहॉ क्लिक करके हमारे फेसबुक पेज को लाइक कर सकते हैैं ।
COMMENTS