फारूक अब्बास । नमस्कार दोस्तो आज की येे पोस्ट उन लोगों केे लिये बेहद खास है जो ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं। आज की पोस्ट मोदी जी के के...
फारूक अब्बास। नमस्कार दोस्तो आज की येे पोस्ट उन लोगों केे लिये बेहद खास है जो ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं। आज की पोस्ट मोदी जी के केशलेश इण्डिया के अभियान को लेकर है। आनें वाले समय में केशलेश ट्रॉन्जेक्शन को बढाबा दिया जाऐगा। इसके बाद एक नया बिजनिस उभर कर सामनें आयेगा। जिसमें नऐ लोगों के लिये काफी अवसर मिलेगा। तो आइयेे जानते हैं पूरी जानकारी विस्तार सेे।
दरअसल आनें वाला टाइम कैशलेस होगा। और ज्यादातर लोगों का ट्रॉन्जेक्शन कैशलेस ही होगा। अगर किसी को पैसे भेजनें होंगे तो वह मनीट्रॉन्सफर ही करेगा। क्योंकि बैंकों में किसी दूसरे व्यक्ति के खाते में पैसे जमा करनें वाली व्यवस्था काफी जटिल हो जाऐगी। ऐसे में लोग मनी ट्रॉन्सफर का सहारा लेंगे। इसके अलावा बस बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग, रेलवे टिकिट बुकिंग, बिल भुगतान जैसे कामों केे लिये भी ऑनलाइन विकल्पों का सहारा लिया जाऐगा। इस लिये इस क्षेत्र में एक बेहतर भविष्य लोगों को दिख रहा है।
इस क्षेत्र में अपार व्यापार की सम्भावनाओं को देखते हुये आपकी पसंदीदा बेेबसाइट अर्नमेट्रो भी इस व्यापार में कदम रखनें जा रहे हैं। हम 10 जनवरी को एक ऑनलाइन पोर्टल लॉच कर रहे हैं जिसमें मोबाइल रीचार्ज, मनी ट्रान्सफर, फ्लाइट बुकिंग, रेलवे टिकिटिंंग, व अन्य ऑनलाइन पेमेन्ट की सुविधा रहेगी। इस बिजनिस के प्रचार प्रसार केे लिये देश के हर राज्य, शहर से सेल्स ऑफिसर की आवश्यकता होगी। सेल्स ऑफिसर को 22000 रूपये प्रतिमाह का वेतनमान दिया जाऐगा। लेकिन यह काम बेहद चैैलेंजिंग होगा। अगर आप इस बिजनिस से जुडना चाहते हो तो 31 दिसम्बर तक आप हमसे सम्पर्क कर सकते हो।
सम्पर्क सूत्र
फारूक अब्बास
मोबाइल नम्बर - 9058393330 (सुबह 11 बजे सेे 4 बजे तक)
COMMENTS