फारूक अब्बास । नमस्कार दोस्तो आज हम आपके लिये लेकर आयें हैं पेसे कमानें का एक और धॉसू तरीका। जिसमें आप सरकार के साथ काम करनें का मौका म...
फारूक अब्बास। नमस्कार दोस्तो आज हम आपके लिये लेकर आयें हैं पेसे कमानें का एक और धॉसू तरीका। जिसमें आप सरकार के साथ काम करनें का मौका मिलेगा। उ०प्र० शासन द्वारा एक नई योजना लागू की गई है जिसका नाम हैैं समाजवादी किसान एव सर्वहित बीमा योजना। जिस योजना मेें आप को बीमा मित्र बनकार सरकार के साथ काम करनें का मौका मिलेगा आइये जानते हैं विस्तार से।
क्या करना हैैं
इस योजना में आपको उ०प्र० सरकार द्वारा जारी बीमा योजना में जुडकर आप काम कर सकते हो। आप को लोगों को इस बीमा योजना से जोडना हैं और उनकेक बीमा केयर कार्ड बनबानें हैं । जिसके लिये उ०प्र० सरकार आप को 7 रू० प्रति कार्ड का भुगतान करेंगी।
चूूकि ये सरकारी योजना हैं इस लिये आप के पास सरकार केे साथ काम करनें का एक मौका है। अगर एक बार अाप सरकारी काम करनें लगते हो तो बाद में अन्य कामों केे लिये भी प्रशासन अाप सेे सम्पर्क करता है। इस काम में प्रशासन आपकी पूरी मदद करेगा। प्रचार प्रसार का काम भी प्रशासन ही करेगा। बडे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग करनें का अवसर मिलेगा। जहॉ तक पैसों का सवाल है तो वो नियमित आपके बैंक खाते में आता रहेगा।
कैसे ज्वाइन करें
बीमा मित्र बनने केे लिये आपको 7000 रूपये का निवेश करना होगा। इसके बाद आपको एक सॉफ्टवेेयर मिलेगा। जिसके बाद आपको कैम्प लगाकर कार्ड का आवेदन करना होगा। जिसे सर्वर पर अपलोड करना होगा। अगर आप बीमा मित्र बनना चाहते हो तो www.beemacarecard.com पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हो। आप सीधेे यहॉ क्लिक करके भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हो।
COMMENTS