दोस्तो आज हिन्दी ब्लॉगर्स के लिये लिये ब्लॉगिंग करके कमाना टेडी खीर जैसा ही है। हिन्दी में बढ रहे ब्लॉगर्स की संख्या को देखकर गूगल ...
दोस्तो आज हिन्दी ब्लॉगर्स के लिये लिये ब्लॉगिंग करके कमाना टेडी खीर जैसा ही है। हिन्दी में बढ रहे ब्लॉगर्स की संख्या को देखकर गूगल जैसी एडसेंस सर्विस हिन्दी को सपोर्ट करनें को तैयार तो हो गयी है लेकिन स्थिति अभी भी जस की तस बनी हुई है। एक तो हिन्दी के लिये पाठक नही मिलते दूसरा हिन्दी ब्लॉगर्स को सही मार्गदर्शन।
ब्लॉगिंग से कमाई तो की जा सकती है और वो भी लाखों में लेकिन ऐसा तब ही सम्भव है जब आपके पास पाठकों की संख्या बहुत ज्यादा हो। ऐसा नही हैं कि हिन्दी ब्लॉगर्स कमाई नही कर पा रहें हैं। अाज कई ब्लॉगर्स ब्लॉगिंग करके अच्छा ख्ाासा कमा रहे हैं लेकिन उनकी संख्या सीमित है उन्हें उॅगलियों पर गिना जा सकता है। हिन्दी ब्लागर्स के लिये कमाना मतलब कई साल बरबाद करना है। लेकिन अाज हम आपको बताने जा रहे है जिससे एक हिन्दी ब्लॉगर कम से कम 6000 रूपये प्रतिमाह कमा सकता है। जी हॉ दोस्तो हमने शुरू किया है हिन्दी ब्लॉगर्स के लिये एक खास सामूहिक ब्लॉग जहॉ प्रत्येक हिन्दी ब्लागर्स पहले दिन से ही कमाई श्ाुरू कर सकता है। यह ब्लॉग अपनी कमाई का 98% हिस्सा अपने लेखकों के बीच बॉट देता है। इस ब्लॉग का नाम है अपना ब्लॉग । इस ब्लॉग पर आपको एक पोस्ट लिख्ानें का 200 रूपये का भुगतान किया जाता है। यदि आप रोजाना एक पोस्ट भी लिखते हो तो अाप 6000 रूपये प्रतिमाह आसानी से कमा सकते हो । इसके अतिरिक्त साप्ताहिक व मासिक टॉप ब्लॉगर्स को भी 1000 व 2000 रूपये का पुरूस्कार भी दिया जाता है। तो अभी यहॉ क्लिक करिये और इस ब्लॉग पर जाइये। यदि अाप इस ब्लॉग पर लेखक बनना चाहते हो तो हमें मेल करें contact@blogmetro.in
तो शुरू कीजिये ब्लॉगिंग से कमाई अौर आप भी बन जाइये कमाऊ ब्लॉगर
तो शुरू कीजिये ब्लॉगिंग से कमाई अौर आप भी बन जाइये कमाऊ ब्लॉगर
COMMENTS