जरा सोचिये अगर अाप कोई व्यापार शुरू करते हो तो सबसे पहले आपको अपने पास से एक पूँजी लगानी होती है। लेकिन अगर हम कहें कि बिना इन्वेस्ट किय...
जरा सोचिये अगर अाप कोई व्यापार शुरू करते हो तो सबसे पहले आपको अपने पास से एक पूँजी लगानी होती है। लेकिन अगर हम कहें कि बिना इन्वेस्ट किये अाप हजारो रूपये महीने कमा सकते हो तो कैसे रहेगा। दोस्तो आज हम आपको एक ऐसी स्कीम बताने जा रहे हैं जिससे जुडकर आप रोजाना 500 रूपये बडे आराम से कमा सकते हो। वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेन्ट किये। लेकिन इसके लिये अापके पास एण्ड्रायड फोन होना बहुत जरूरी है बिना एण्ड्रायड फोन के यह काम नही हो सकता। जानिये ऐसा कौन सा काम है भाई लेकिन जानने से पहले एक बात ध्यान रखिये हम कोई भी काम कर ले जब तक लगन से नही करेंगे कभी सफल नही होंगे।दोस्तो अाजकल इण्टरनेट पर एक एप्पलीकेशन धूम मचा रहा है जिसका नाम है CHAMPCASH यह एक ऐसा अनोखा एप्पलीकेशन है जो हमें मल्टीलेवल मार्केटिंग का विकल्प देेता है वो भी बिना कुछ इन्वेस्ट किये। यकीन मानिये इस काम में आपका एक रूपया भी खर्च नही होगा। ख्ार्च होगा तो सिर्फ थोडा सा दिमाग और थोडा सा समय।
करना क्या है।
1- दोस्तो सबसे पहले यहॉ क्लिक करके इस एण्ड्रायड एप्प काे डाउनलोड करना हैं फिर इन्स्टाल करना हैं । स्पान्सर आई डी मॉगने पर 10540314 डालनी होगी।
2- जब आप एप्प को खोलेगे तो उसमें 6 या 7 एप दिये होंगे उनकाे डाउनलोड करना है।
3- सभी एप डाउनलोड करनें के बाद आपकी आईडी एक्टिवेट हो जायेगी अौर आपको 1 डालर यानी 60 रूपया बोनस मिलेगा।
4- उसके बाद आपको कुछ मैसेज दे दिये जाऐंगे जिनको आप व्हाटसअप और फेसबुक ग्रुप में पोस्ट करना पडेगा। यकीन मानिये आप जितने ज्यादा मैसेज को पोस्ट कर सकते हो आपकी इनकम उतनी ही ज्यादा होगी।
कैसे होगी इनकम
जब आप किसी भी ग्रुप में मैसेज पोस्ट करोगे और उस मैसेज को पढ कर कोई बन्दा CHAMPCASH को ज्वाइन करेगा तो आपको तुरन्त 20-60 रूपये मिल जायेगें। आपको कुल 7 लेवल तक इनकम मिलेगी। सोचिये अगर एक अापने पूरे दिन में 50 व्हाटस अप ग्रुप में पोस्ट किया अौर आपकी पोस्टिंग से 10 लोगों ने भी CHAMPCASH ज्वाइन किया तो आपके एक दिन के 600 रूपये आसानी से हो जाऐंगे। यानी एक ग्रुप में पोस्ट करनें के आपको पूरे 12 रूपये मिलेंगे। तो है न फायदे का सौदा। अब अाप सोच लीजिये कि आप कितने ग्रुप में पोस्टिंग कर पाओगे। अगर अाप रोजाना 20 ग्रुप में पोस्टिंग करोगे तो आप रोजाना 500 रूपये आसानी से कमा सकते हो।
नोट:- दोस्तो यह काम बेहद आसान है ऐसा सोच कर बहुत सारे लोग इसे डाउनलोड तो कर लेते हैं लेकिन बाद में डेटा बचाने के चक्कर में उसमें दिये गये सभी एप को डाउनलोड नही करते। आप पहले सोच लीजिये कि आप को डेटा बचाना है या पैसा कमाना है। आपको फायदा तब ही मिलेगा जब आप उन सभी एप को डाउनलोड करोगे।
CHAMPCASH को इस लिंक से डाउनलोड कीजिये
स्पान्सर आईडी मॉगने पर 10540314 डाल दीजिये।
COMMENTS